Deva Trailer Fans Reaction: कॉप माफिया बनकर शाहिद कपूर मचाएंगे धमाल, ट्रेलर को बमफाड़ बता रहे हैं फैंस

Deva Trailer Fans Reaction: फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो लोग तरह-तरह के रिएक्शन इसपर दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं फैंस को कैसा लगा देवा का ट्रेलर।

Deva Trailer Fans Reaction

Deva Trailer Fans Reaction: अभिनेता शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म देवा( Deva Trailer) का ट्रेलर आ गया है। एक्शन पैक से भरपूर इस ट्रेलर ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। शाहिद कपूर कॉप के किरदार में जिसमें वह बेहद दमदार नजर आ रहे हैं। फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो लोग तरह-तरह के रिएक्शन इसपर दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं फैंस को कैसा लगा देवा का ट्रेलर।

फैंस को ऐसा लगा देवा का ट्रेलर

रोशन एन्ड्रूज डायरेक्टेड फिल्म देवा ( Deva) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनी देवा के ट्रेलर को देखकर फैंस की खुशी डबल हो गई है। शाहिद कपूर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखाई देंगे। देवा में शाहिद कॉप के रोल में है जो बदमाशों से पंगा लेता है। आइए दिखाते हैं जनता इस ट्रेलर पर कैसा रिस्पांस दे रही है।

End Of Feed