Deva Trailer: शाहिद कपूर का चेहरा गुस्से से हुआ लाल , सबकी फिरकी बनाने इस दिन आ रहा है 'देवा' का ट्रेलर

Deva Trailer Update: फिल्म से ज्यादा लोग इसके ट्रेलर पर टकटकी लगाए बैठे हैं। शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खतरनाक फोटो शेयर की है। इसी बेताबी को बढ़ाते हुए शाहिद कपूर ने बता दिया है कि ट्रेलर कब रिलीज होने जा रहा है।

Deva Trailer Update

Deva Trailer Update: बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) जल्द ही फिल्म देवा( Deva) से धमाका करने वाले हैं। अभिनेता की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से ज्यादा लोग इसके ट्रेलर पर टकटकी लगाए बैठे हैं। पिछले हफ्ते जब देवा का टीजर सामने आया तो लोगों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि देवा का टीजर भी जबरदस्त होने वाला है। इसी बेताबी को बढ़ाते हुए शाहिद कपूर ने बता दिया है कि ट्रेलर कब रिलीज होने जा रहा है।

इस दिन आएगा देवा का ट्रेलर

शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खतरनाक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह गुस्से में लाल नजर आ रहे हैं, उनके मुंह पर लंबा कट लगा हुआ है। हाथ में सिगरेट ली हुई है जो धुआं छोड़ रही है। शाहिद कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है 'ट्रेलर अगले हफ्ते' देवा के नए लुक को देखकर फैंस भी उत्साहित हो गए हैं। इस फोटो के कॉमेंट सेक्शन पर नजर डाले तो लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि हम अगले हफ्ते का इंतजार नहीं कर सकते। फैंस शाहिद के इस खतरनाक लुक की तारीफ भी कर रहे हैं।

End Of Feed