Saif Ali Khan ने थ्रिलर फिल्म के लिए प्रियदर्शन से मिलाया हाथ, एक्टर के रोल को लेकर भी हुआ खुलासा
Saif Ali Khan Movie With Priyadarshan: सैफ अली खान ने अपनी अलगी बॉलीवुड मूवी के लिए जाने-माने फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ हाथ मिलाया है। प्रियदर्शन की इस फिल्म में सैफ अली खान का ऐसा रोल होने वाला है।
Saif Ali Khan Movie With Priyadarshan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लंबे समय से एक हिट फिल्म का तलाश कर रहे हैं। सैफ अली खान लास्ट फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए थे। सैफ अली खान की ये फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद अब सैफ अली खान ने साथ में धमाल मचाने की तैयारी की है। सैफ अली खान साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में नजर आने वाले हैं। इन सब के बीच अब सैफ अली खान के हाथ बॉलीवुड की एक फिल्म लगी है। इस फिल्म में सैफ अली खान के रोल को लेकर भी खुलासा हो गया है।
सैफ अली खान ने इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ
सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के बाद अब सैफ अली खान का नाम प्रियदर्शन की मूवी से एक्टर का नाम जुड़ रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान और प्रियदर्शन के बीच एक थ्रिलर फिल्म को लेकर बात चल रही है। प्रियदर्शन की इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी। रिपोर्ट में सैफ अली खान के रोल लेकर भी खुलासा किया गाय है। इस फिल्म में सैफ अली खान एक ब्लाइंड मैन का रोल निभाने वाले हैं। लेकिन आपको बता दें कि सैफ अली खान और प्रियदर्शन की फिल्म को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
कब रिलीज होगी 'देवरा'
सैफ अली खान की फिल्म 'देवरा' में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाली है। जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की ये फिल्म 'देवरा' 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
Deva Trailer Exclusive: शाहिद कपूर ने फैंस की खातिर बदला फैसला, 24 घंटों में देंगे बड़ा सरप्राइज
Rashmeet Kaur New Song: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा 'Behja', रश्मीत की सुरीली आवाज फैंस को बना रही दीवाना
Pushpa 3: डबल नहीं ट्रिपल वाइल्ड फायर होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3, बड़ा अपडेट आया सामने
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सेट से सामने आया Dheeraj Dhoopar का पहला लुक, अब टीआरपी में मचाएंगे आतंक
Exclusive: Bigg Boss 18 के बाद रजत दलाल की शक्ल नहीं देखना चाहतीं शिल्पा, बोलीं- मैं उस जैसों को पहचानती नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited