Dhak Dhak Twitter Review in Hindi: स्वतंत्र महिलाओं के जीवन को दर्शाती है तापसी पन्नू की फिल्म, रत्ना पाठक शाह बनी कहानी की आत्मा

Dhak Dhak Twitter Review in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू डायरेक्टेड फिल्म 'धक धक' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए की फिल्म को देखने के बाद फैंस और दर्शकों के क्या विचार और रिव्यू हैं।

Dhak Dhak Twitter Review in Hindi

Dhak Dhak Twitter Review in Hindi: साल 2023 के अक्टूबर महीने में एक से बढ़ कर एक फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में सिनेमाघरों के मालिक के जेबों में खूब पैसो की बारिश हुई है। आज 13 अक्टूबर को फिल्म धक-धक बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख, संजना सांघी, दिया मिर्जा और रत्ना पाठक शाह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने प्रोड्यूस किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए फिल्म को देख दर्शकों की किया राय और रिव्यू हैं।

End Of Feed