ससुराल छोड़ मायके पहुंची धनश्री वर्मा!! मां के कंधे पर सिर रख अब सारी टेंशन से दूर रहकर बिताएगी समय

Dhanshree Verma with Mom: डान्सर और अभिनेत्री धनश्री वर्मा( Dhanshree Verma) ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है। जिसमें वह अपनी मां के कंधे पर सिर रखकर रेस्ट कर रही है। फैंस इस पोस्ट पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

Dhanshree Verma with Mom

Dhanshree Verma with Mom: टीवी एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ( Dhanshree Verma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जब से यह खबर सामने आई है कि धनश्री और यूजवेन्द्र चहल( yuzvendra Chahal) अलग हो रहे हैं, तभी से दोनों की प्राइवेट लाइफ सुर्खियों में बन गई है। पिछले कुछ समय से स्टार्स की सोशल मीडिया स्टोरी भी इसी तरह की नजर आ रही है कि उनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। अब फिर से एक बार धनश्री वर्मा के पोस्ट ने ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ पोस्ट शेयर की है।

डान्सर और अभिनेत्री धनश्री वर्मा( Dhanshree Verma) ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है। जिसमें वह अपनी मां के कंधे पर सिर रखकर रेस्ट कर रही है। शेयर की गई दो फोटो में मां-बेटी एक-दूसरे को दुलार करती दिखाई दे रही है। तस्वीर बेहद प्यारी है जिसे लोगों ने इस बात से जोड़ दिया है कि धनश्री ने ससुराल छोड़ दिया है और अपने मायके चली गई है। यूजर्स इस पोस्ट पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

धनश्री की पोस्ट पर फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

End Of Feed