नेहा के सपोर्ट में आईं धनश्री, चहल की पत्नी ने बताया ‘ओ सजना' को फाल्गुनी के ओरिजिनल गाने से बेहतर

Dhanashree Verma Supported Neha Kakkar: कुछ दिन पहले नेहा कक्कड़ का गाना ओ सजना रिलीज हुआ है, जिसको लेकर सिंगर विवादों में घिर गई हैं। एक तरफ जहां फाल्गुनी पाठक ने खुद इस नए गाने की निंदा की तो अब वहीं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा नेहा के सपोर्ट में आगे आई हैं।

Neha Kakkar And Dhanashree Verma

Dhanashree Verma Supported Neha Kakkar

मुख्य बातें
  • अपने नए गाने ओ सजना को लेकर सुर्खियों में हैं नेहा कक्कड़।
  • फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच चल रही है तकरार।
  • अब नेहा के सपोर्ट में आईं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा।

Dhanashree Verma Supported Neha Kakkar: बॉलीवुड में आज कल रीमेक फिल्मों और गानों का ट्रेंड है। कई बार रीमेक की वजह से मेकर्स विवादों में घिर जाते हैं। ऐसे ही एक कटाक्ष भरे तीखे विवाद ने पिछले हफ्ते गर्मी पकड़ी। जब सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपना नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज किया। नेहा का ये गाना डांडिया क्वीन कही जाने वाली फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के, आईकॉनिक गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। नेहा के साथ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) भी इस म्यूजिक वीडियो में डांस करते नजर आए हैं। हालांकि जब से गाना रिलीज किया गया है, तभी से इसको लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस का मानना है कि नेहा ने एक बेहद लोकप्रिय गाने को, अपनी ऑटो ट्यून वाली आवाज में गाकर पूरी तरह से बिगाड़ दिया है।

Also Read: Bal Naren: 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही बाल नरेन, स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड है कहानी

फैन्स की बचपन की यादों को ‘बर्बाद’ करने का लगा इल्जाम

गाने के रिलीज के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी खराब बातें सामने आने लग गई थीं। नेटिजन्स नेहा (Neha Kakkar) पर निशाना साधते हुए ये कहते नजर आए कि, कैसे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के पास अपना कोई ‘ओरिजिनल’ नहीं है और वे बस पुराने गानों का रीमेक बना रही हैं। तथा उनके जादू को खराब कर रही हैं। फैन्स ने तो नेहा पर ये तक इल्जाम लगा दिया कि, नेहा लगातार उनके पसंदीदा गानों का नया वर्जन बनाकर अच्छे भले गाने के साथ-साथ उनकी बचपन की यादों को भी बर्बाद कर रही हैं।

फाल्गुनी ने जताई नाखुशी

इन विवादों ने और जोर तब पकड़ा, जब खुद दिग्गज गायिका फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने इस रीमेक को लेकर अपनी नाखुशी जताई। यहां तक कि उन्होंने नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इस गाने को लेकर कहा कि, इसमें बिल्कुल ‘सादगी‘ और मासूमियत नहीं है। साथ ही, कि ये वर्जन एक तरह की असभ्यता का भी प्रचार कर रहा है। जो वाकई ओरिजिनल वर्जन की शान में बहुत बड़ी गुस्ताखी जैसा ही है।

एक हालिया इंटरव्यू में इसी मुद्दे पर बात करते हुए फाल्गुनी ने गाने की आलोचना की। उन्होंने कहा, “मुझे तीन चार दिन पहले गाने के इस रीमिक्स वर्जन के बारे में पता चला। इसको सुनने के बाद मेरी प्रतिक्रिया बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। मेरा रिएक्शन ऐसा था कि, ‘मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था”

Also Read: आयुष्मान खुराना की आवाज में है 'डॉक्टर जी' का गाना 'ओ स्वीटी स्वीटी', टीजर हुआ रिलीज

धनश्री ने किया ओ सजना का समर्थन

म्यूजिक वीडियो में नेहा (Neha Kakkar) की आवाज पर पैर थिरकाती धनश्री (Dhanashree Verma) ने अब खुलकर गाने का समर्थन किया है। धनश्री (Dhanashree Verma) कहती हैं, “हम सबको इस गाने से बहुत ज्यादा प्यार है। हम इसी को सुनते-सुनते बड़े हुए हैं, और हम अभी भी हर साल इसे बड़े चाव से सुनते हैं। जब हमें पता चला कि इस गाने को दोबारा से बनाए जाने की बात हो रही है। हम दोनों काफी एक्साइटेड हो गए थे। क्योंकि हम दोनों को पता था कि इस गाने को लोग बहुत प्यार करते हैं, और अगर इसको रीक्रिएट किया गया तो जनता इसे और ज्यादा प्यार देगी। हमारे संगीतकार तनिष्क बागची, नेहा कक्कड़ और जानी ने जिस तरह गाने पर काम किया है। उससे ये गाना और अच्छा हो गया है। तथा जो उन्हें करना था, उन्होंने पूरी तरह जस्टिफाई किया है।”

वहीं प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने भी गाने को लेकर कुछ इसी प्रकार से अपना समर्थन भी जाहिर किया था। प्रियांक (Priyank Sharma) ने कहा कि, ”पहली बार जब मैंने ये गाना सुना था, तो मुझे बस 45-50 सेकंड लगे थे इसे हां कहने में। ये पहले से ही एक आईकॉनिक गाना है और जिस तरह से इसे दोबारा बनाया गया है, वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने वास्तव में इस गाने की पहचान को झुकने नहीं दिया है तथा बिल्कुल इसकी पॉपुलैरिटी को जस्टिफाई किया है। मैं इसके लिए बेहद उत्साहित था।”

इसी के साथ धनश्री (Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया पर, नेहा को गाना ट्रेंड होने की बधाई देते हुए एक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा था की धनश्री का नेहा के साथ एक दिन काम करना उनकी मां का सपना था। और वे कितनी खुश और शुक्रगुजार हैं। पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने अपना प्यार जताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited