इलैयाराजा की बायोपिक में नजर आएंगे 'रांझणा' एक्टर धनुष, संगीतकार बन 2025 में पर्दे पर मचाएंगे तबाही

Dhanush To Feature In Musician Ilaiyaraaja Biopic: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले धनुष की झोली में एक और फिल्म गिरी है। दरअसल, वह मशहूर संगीतकार इलैयाराजा की बायोपिक में नजर आ सकते हैं।

इलैयाराजा की बायोपिक में दिखेंगे धनुष

Dhanush To Feature In Musician Ilaiyaraaja Biopic: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले धनुष (Dhanush) की एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। धनुष को लेकर बीते कई दिनों से ये चर्चा हो रही थी कि वह मशहूर संगीतकार इलैयाराजा (Illaiyaraaja) की बायोपिक में नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि इस बात पर अब आधिकारिक तौर से मुहर भी लग चुकी है। उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है।

पिंकविला की खबरों के मुताबिक, धनुष (Dhanush) इलैयाराजा की बायोपिक की शूटिंग साल 2024 में शुरू करेंगे। वहीं फिल्म 2025 तक बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि कनेक्ट मीडिया और मरक्यूरी ग्रुप इस मूवी को प्रोड्यूस करेंगे। इलैयाराजा की बायोपिक में धनुष उनकी जिंदगी के अहम पलों को पर्दे तक लेकर आएंगे। बता दें कि इलैयाराजा (Illaiyaraaja) की बायोपिक के लिए धनुष का नाम बहुत दिनों से सामने आ रहा था। लोगों का भी मानना है कि इलैयाराजा के किरदार के लिए धनुष बिल्कुल परफेक्ट साबित होंगे।

End Of Feed