Esha Deol Divorce: पति भरत तख्तानी से अलग हुईं Esha Deol, शादी के 11 साल बाद टूटा रिश्ता!
Esha Deol Divorce With Bharat Takhtani: हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने पति से तलाक ले लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशा और भरत के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए हैं। आइए जानते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।
esha deol and bharat takhtani (credit pic: Instagram)
Esha Deol Divorce With Bharat Takhtani: हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ईशा अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग हो गई हैं। दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता था। कपल सोशल मीडिया पर अक्सर एक- दूसरे से प्यार जताते हुए फोटो शेयर करते थे। लेकिन कुछ समय से ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि दोनों अलग हो गए हैं। तलाक के रूमर की खबर रेडिट के एक वायरल पोस्ट के साथ शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: Ankita-Vicky के झगड़े पर भड़कीं किश्वर मर्चेंट, बोलीं- कोई इन्हें चुप कराओ
पोस्ट में दांवा किया गया था कि ईशा और भरत के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के रास्ते अलग हो गए। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया।
क्या ईशा और भरत के बीच में हुआ तलाक?
यूजर्स का कहना है कि ईशा अक्सर हर पार्टी में अपनी मां के साथ नजर आती हैं। इतना ही नहीं आमिर खान की बेटी इरा की रिसेप्शन में भी वो अपनी मां के साथ पहुंची थीं। पहले ईशा हर पार्टी में अपने पति भरत के साथ नजर आती हैं। इन बातों से दोनों के तलाक की खबरों को हवा मिल रही हैं। कपल के करीबी सूत्र ने तलाक की खबरों को अफवाह बताया है। कपल ने साल 2023 में अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई थी। इस खास मौके पर ईशा ने पति संग ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की थीं। ईशा ने भरत से साल 2012 में 29 जून की शादी की थी। ईशा की दो बेटियां हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited