Kartik Aaryan के फैन हुए Dharmendra, बोले 'उसके चेहरे में मासूमियत...'
Dharmendra praises Kartik Aaryan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की तारीफ की है। धर्मेंद्र ने कहा है कि कार्तिक आर्यन के चेहरे में मासूमियत और ईमानदारी है, जो उन्हें काफी पसंद है। धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो बाहर से आने वाले लड़कों को जमकर सपोर्ट करते हैं।
Kartik Aaryan के फैन हुए Dharmendra, बोले 'उसके चेहरे में मासूमियत...'
Dharmendra praises Kartik Aaryan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र हमेशा से ही बाहर से आने वाले लड़कों को सपोर्ट करते रहे हैं। यही कारण है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग धर्मेंद्र की इतनी इज्जत करते हैं। धर्मेंद्र ने नए लड़कों की दिल खोलकर मदद की, जिनमें से कुछ बड़े स्टार भी बने। धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री ने नए-नवेले सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें इंडस्ट्री का ये क्यूट बॉय काफी पसंद है। धरम पाजी को लगता है कि कार्तिक आर्यन काफी हार्डवर्किंग हैं। संबंधित खबरें
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ईटाइम्स को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है, 'वो काफी हार्डवर्किंग है। बहुत कम नौजवान इतनी मेहनत करने को तैयार रहते हैं। उसके चेहरे में एक मासूमियत और ईमानदारी है। कई लोग मुझी इसी कारण पसंद करते थे।' धरम पाजी ने कार्तिक आर्यन की तुलना खुद से करके उनका सम्मान बढ़ाया है। कार्तिक आर्यन की ही तरह धर्मेंद्र भी सालों पहले बाहर से मुंबई में नाम कमाने के लिए आए थे। लोगों ने उनके काम को पसंद किया और उनकी मेहनत को सलाम किया। धर्मेंद्र ने कार्तिक को खुद जैसा बताकर एक्टर को आशीर्वाद दिया है। संबंधित खबरें
अगर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के करियर की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज मूवी शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पायी थी। इसे डायरेक्टर रोहित धवन ने बनाया था। कार्तिक आर्यन ने बीते साल भूल भुलैया 2 जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देकर बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में एंट्री मार ली है। बीते साल बहुत कम स्टार ही हिट मूवी दे पाए थे और कार्तिक ने ब्लॉकबस्टर मूवी देकर ट्रेड एक्सपर्ट् को दीवाना बना दिया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited