मेरे बेटे बहुत शरीफ है यार...... जब धर्मेन्द्र पाजी ने सनी और बॉबी देओल को कर दिया था शर्मिंदा, उठकर चले गए थे एक्टर
Dharmendra Deol talk about Sunny Deol-Bobby Deol Affairs: सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने बताया कि यह उस समय की बात है जब मैं देओल परिवार के साथ 'अपने' फिल्म की शूटिंग कर रहा था। उस समय वैनिटी वैन में धर्मेन्द्र पाजी ने अपने बेटों के साथ मजाक किया।
Dharmendra Deol talk about Sunny Deol-Bobby Deol Affairs
Dharmendra Deol talk about Sunny Deol-Bobby Deol Affairs: फिल्म निर्माता अनिल शर्मा( Anil Sharma) जो इन दिनों अपनी फिल्म वनवास( Vanvas) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेन्द्र पाजी का किस्सा सुनाया। अनिल शर्मा ने वो वाक्या साझा किया जब धर्मेन्द्र ( Dharmendra) ने अपने दोनों बेटों को बहुत शरीफ कहा था। एक्टर की ये बातें सुनकर सनी देओल( Sunny Deol) और बॉबी देओल( Bobby Deol) वैनिटी वैन से उठकर चले गए थे। आइए बताते हैं क्या था वो पूरा किस्सा
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने बताया कि यह उस समय की बात है जब मैं देओल परिवार के साथ 'अपने' फिल्म की शूटिंग कर रहा था। उस समय वैनिटी वैन में धर्मेन्द्र पाजी ने अपने बेटों के साथ मजाक किया। उन्होंने मुझे कहा कि मेरे बेटे बहुत शरीफ हैं यार, इनका किसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ अफेयर भी नहीं है। एक मेरा समय था जब एक्ट्रेस मेरे पीछे दीवानों की तरह घूमती थी। मेरे बेटे भी आस-पास हीरोइनों से घिरे रहते हैं लेकिन इनका किसी के साथ अफेयर नहीं है। मजाक करते हुए धर्मेन्द्र पाजी ने अपने दोनों बेटों की टांग खींची थी। यह सुनकर सनी देओल और बॉबी देओल वैनिटी वैन से उठकर चल दिए।
धर्मेन्द्र ने बाद में यह भी बताया कि उनके बेटे बहुत साधारण हैं उनके अंदर स्टार वाला कोई घमंड नहीं है। इसके बाद अनिल शर्मा ने बताया कि तीनों देओल स्टार के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है। तीनों ही स्टार्स अपने परिवार को वैल्यू देते हैं, और बहुत ही साधरण, खुशमिजाज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Game Changer Forth Song: राम चरण और कियारा आडवाणी ने Dhop में मचाई धूम, दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज
Anupamaa: इस मशहूर TV हसीना के लिए राजन शाही ने काटा अलीशा परवीन का पत्ता, नई आध्या बन दिलाएगी TRP?
YRKKH Spoiler 22 December: लड़ते-लड़ते एक दूजे को दिल दे बैठेंगे अभीर और चारु, अरमान से दूर-दूर भागेगी अभिरा
Bigg Boss 18: घर जाने की जिद करने के बाद WKW पर डांस करती दिखीं श्रुतिका अर्जुन, लोग बोले- नौटंकीबाज...
Shashi Kapoor के पोते Zahan Kapoor करने वाले हैं डेब्यू, फर्स्ट लुक वायरल होते ही बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited