बेटी और दामाद के तलाक से टूट गए थे धर्मेंद्र, कहा था- 'मत हो अलग एक फिर सोचों'
ईशा देओल भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। ईशा ने शादी के 11 साल बाद भरत से तलाक लिया है। भरत और ईशा की शादी टूटने से धर्मेंद्र काफी दुखी थे। वो नहीं चाहते थे कि बेटी ईशा भरत से अलग हो। वो चाहते थे कि दोनों अपने इस फैसले के बारे में फिर सोच लें।
Dharmendra sad with esha bharat separation (credit pic: instagram)
ईशा देओल (Esha Deol) ने कुछ समय पहले ही पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। बेटी ईशा की शादी टूटने से धर्मेंद्र (Dharmendra) बेहद दुखी थे। वो नहीं चाहते थे कि ईशा और भरत एक-दूसरे से अलग हो। एक्टर चाहते थे कि उनकी बेटी ईशा और भरत अपने इस फैसले के बारे में दोबारा सोचें क्योंकि इसका असर सबसे ज्यादा उनकी दोनों बच्चों पर पडे़गा। रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र अपनी बेटी के फैसले के खिलाफ नहीं थे। लेकिन वो चाहते थे उनकी बेटी दोबारा इस फैसले के बारे में सोच लें।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- TBMAUJ Box Office Collection: 8वें दिन शाहिद-कृति की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिरी औंधे मुंह, जानें कलेक्शनसंबंधित खबरें
बेटी के तलाक से दुखी थे धर्मेंद्रसंबंधित खबरें
एक्टर का कहना था कि इसका असर ईशा की बेटियों राध्या और मिराया पर पड़ेगा। परिवार के करीबी सूत्र ने कहा, कोई भी मां-बाप अपने बच्चे का घर टूटने से खुश नहीं होता है। एक पिता के तौर पर धर्मेंद्र बेहद दुखी थे। वो अपने बेटी के फैसले के खिलाफ नहीं थे। लेकिन वो चाहते थे कि ईशा-भरत इस बार में दोबार सोचें। ईशा और भरत की बेटियां राध्या और मिराया अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बेहद करीब हैं।संबंधित खबरें
ईशा और भरत दोनों ही धर्मेंद्र की बहुत इज्जत करते हैं। भरत देओल परिवार के लिए उनके बेटे जैसे हैं। एक्टर अपनी बेटी को खुश देखना चाहते हैं। एक्टर का कहना था कि अगर बच्चों के लिए इस शादी को बचाया जा सकता हैं तो जरूर ऐसा करना चाहिए। ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की थी। शादी के 11 साल बाद कपल ने एक- दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited