वोट देने के बाद पैपराजी पर फूटा Dharmendra का गुस्सा, बोले- मैं जानता हूं क्या बुलवाना चाहते हो...

आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का चुनाव है। सभी सितारे अपने परिवार के साथ वोटिंग देने के लिए पहुंच रहे हैं। धर्मेंद्र भी अपने परिवार के साथ वोट डालने गए थे। वोट डालने के बाद एक्टर से पैपराजी ने सवाल पूछा। इस सवाल को जानने के बाद एक्टर भड़क जाते हैं।

Dharmendra (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने मस्त मौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक्टर रियल लाइफ में काफी कूल हैं और सोशल मीडिया पर दिलचस्प बाते शेयर करते रहते हैं। एक्टर अपने हरफन मौला अंदाज से फैंस को हमेशा एंटरटने करते हैं। एक्टर जुहू इलाके में वोट देने पहुंचे थे। वोट देने के बाद धर्मेंद्र पैपराजी पर भड़क गए। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वोट देने के बाद एक्टर से पैपराजी सवाल पूछते हैं। एक्टर पैप्स के सवाल पर नाराज हो गए औफ उसे नसीहत दे डाली।

एक्टर लाल रंग के चेक शर्ट में नजर आए। एक्टर ने अपने लुक को ब्लैक हेट के साथ कंप्लीट किया है। एक्टर इस आउटफिट में काफी कूल लग रहे थे। धर्मेंद्र के साथ उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा और दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल भी पहुंचे थे। एक्टर जब वोट डालकर वापस लौट रहे थे तब एक पैपराजी ने उनसे कोई सवाल पूछा। धर्मेंद्र इस सवाल को सुनकर गुस्सा हो जाते हैं। इतना ही नहीं एक्टर पैपराजी को नसीहत में देते दिखाई देते हैं।

End Of Feed