फिल्में छोड़कर सूफी संत बने Dharmendra, PICS देखकर पहचान में नहीं आएगा चेहरा

Dharmendra as Sufi Saint Shaikh Slim Chishti: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि वो अपनी अगली फिल्म में संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार प्ले करेंगे। धर्मेंद्र ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें उनको पहचानना मुश्किल है।

फिल्में छोड़कर सूफी संत बने Dharmendra, PICS देखकर पहचान में नहीं आएगा चेहरा

मुख्य बातें
  • बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने शेयर की ने शुरू की नई मूवी
  • धर्मेंद्र ने शेयर की सेट से नई तस्वीरें
  • अगली फिल्म में संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार प्ले करेंगे धर्मेंद्र

Dharmendra as Sufi Saint Shaikh Slim Chishti: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सफल एक्टर माना जाता है। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने जमकर कमाई की है। धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी जमकर काम कर रहे हैं। बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि धरम पाजी की उपस्थिति की वजह से फिल्म की वैल्यू बढ़ जाती है। धरम पाजी ने एक नई फिल्म शुरू की है, जिसमें वो एक सूफी संत का किरदार प्ले करते दिखेंगे। धरम पाजी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। धरम पाजी ने जो ट्वीट किया है, उसमें वो अपने नए किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से लोग चौंक गए हैं। लोगों को लग रहा है कि धरम पाजी ने फिल्में छोड़कर भगवान का रास्ता अपना लिया है।

उम्र के इस पड़ाव पर भी बिजी हैं धर्मेंद्र

End Of Feed