Gadar 2 की सक्सेस पर धर्मेंद्र ने दिया रिएक्शन, बोले-किस्मत वाला होता है वो बाप

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है। फिल्म के सक्सेस पर धर्मेंद्र ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने बताया कि उन्हें गदर 2 कैसी लगी। इसी के साथ एक्टर ने फिल्म को ब्लॉक बस्टर बनाने के लिए ऑडियंस का शुक्रिया कहा है।

Dharmendra praises Sunny Deol (Credit pic: Instagram)

Gadar 2: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर इन दिनों यूएस में अपने बेटे सनी देओल के साथ हैं। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 को लेकर रिव्यू दिया है। इसी के साथ बताया कि बतौर पिता वो उनकी फिल्म से कितना खुश है। एक्टर ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर की है। फोटो में एक्टर रेड कलर की चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को हैट के साथ कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, दोस्तों, किस्मत वाला होता है वो बाप जिसका बेटा कभी बाप बनकर बच्चों का सा प्यार करते हैं।

एक्टर ने आगे लिखा, सनी देओल मुझे गदर 2 की सक्सेस के बाद यूएस लेकर आया है। आप सभी का गदर 2 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए शुक्रिया। एक्टर के पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

End Of Feed