Jaya Bachchan संग तस्वीर शेयर कर धर्मेंद्र ने प्यार से बुलाया गुड्डी, कहा- 'तुम एक गुड़िया की तरह हो..'
Dharmendra Shares pic with Jaya Bachchan: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने शेयर की है। इस फोटोज में उनके साथ एक्ट्रेस जया बच्चन पोज देती नजर आ रही हैं। यहां इस वायरल फोटो पर एक नजर डालते हैं।
Dharmendra Shares pic with Jaya Bachchan
Dharmendra Shares pic with Jaya Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी को एक्टर जया बच्चन के साथ एक प्यारी पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर की है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट की है। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था। धर्मेंद्र और जया ने सबसे पहले साल 1971 की फिल्म गुड्डी में एक साथ काम किया था, जिसमें जया ने धर्मेंद्र पर क्रश करने वाली एक लड़की का रोल प्ले किया था। हृषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म गुड्डी जया के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ थी और इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था। इस बीच अब यहां धर्मेंद्र की इस प्यारी सी पोस्ट और कैप्शन पर एख नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मायके में जिंदगी काट रहीं ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा से भी होने लगी अनबन!! इधर बच्चन परिवार ने भी कर दिया पराया?
धर्मेंद्र ने शेयर की जया बच्चन संग प्यारी तस्वीर
साल 2023 में दोनों करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए थे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी लीड रोल में थे। यह पिछले साल 28 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और यह बड़ी हिट रही। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'गुड्डी, हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक वर्ल्डक्लास कलाकार हैं और वह हमेशा मेरे बारे में अच्छी बातें करती हैं। (गुड्डी से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक) इस फोटो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिर इस प्यार को हम क्या नाम दें'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited