Bobby Deol का 'Animal' में नया अवतार देख पिता Dharmendra हुए खुश, बेटे को बताया 'टैलेंटेड'

Dharmendra Praise Bobby Deol in Animal: बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ ऑडियंस ने भी रणबीर कपूर और बॉबी देओल की 'एनिमल' (Animal) को देखने के बाद इसकी खूब तारीफ की है। हाल ही में धर्मेंद्र ने भी बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक फोटो साझा करते हुए उन्हें टैलेंटेड बताया है।

Dharmendra-Bobby Deol

Dharmendra-Bobby Deol

Dharmendra Call Bobby Talented in Animal: 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स में से एक बॉबी देओल (Bobby Deol) की हाल ही में फिल्म 'एनिमल' (Animal) रिलीज हुई है। 3 दिसंबर को रिलीज के साथ फिल्म 'एनिमल' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल 2 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 236 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों एक्टर्स को साथ में देखने के बाद हर किसी ने 'एनिमल' की जमकर तारीफ की है। ऐसे में अब बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी 'एनिमल' में बेटे का धांसू अवतार देख तारीफ करते हुए फोटो शेयर की है।

धर्मेंद्र ने फिल्म 'एनिमल' से बॉबी देओल की एक फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन दिया, 'मेरा टैलेंटेड बेटा बॉब।' फिल्म 'एनिमल' के बाद फैन्स की ओर से बॉबी देओल को खूब प्यार मिल रहा है। बॉबी देओल ने साल 1995 में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान बॉबी की तुलना कई बार उनके पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल से की जाती थी। हालांकि 'आश्रम' सीरीज में उनके धांसू कमबैक ने बॉबी देओल को लोगों के बीच एक बार फिर असली पहचान दिलाई।

धर्मेंद्र के साथ-साथ बॉबी देओल के बड़े भाई सनी पाजी ने भी 'एनिमल' की खूब तारीफ की। बता दें 'एनिमल' ने पहले दिन दुनिया भर में 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 3 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited