Ranveer Singh की 'Dhurandhar' के लिए फाइनल हुए Akshaye Khanna, निर्माताओं ने ऑफर किया धांसू रोल

Akshaye Khanna in Ranveer Singh's Durandhar: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आदित्य धर के निर्देशन में बनने जा रही णवीर सिंह (Ranveer Singh) की नई फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की एंट्री हो गई है। फिल्म में उनका धांसू रोल होगा।

Ranveer Singh and Akshaye Khanna

Ranveer Singh and Akshaye Khanna

Akshaye Khanna in Ranveer Singh's Durandhar: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को आखिरी बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। करण जौहर के निर्देशन में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता के बाद अब रणवीर सिंह ने आदित्य धर के साथ एक धांसू एक्शन मूवी 'धुरंधर' (Dhurandhar) के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म में अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की एंट्री होती नजर आ रही है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य धर के निर्देशन में बनने जा रही रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' में अब अक्षय खन्ना नजर आएंगे। हालंकि उनके किरदार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना को बड़े परदे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म में आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म आदित्य के भाई लोकेश धर के बैनर तले बनाई जाएगी।

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास फरहान अख्तर की 'डॉन 3' भी है। फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि इस साल एक अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। 'डॉन 3' के अलावा रणवीर सिंह के पास रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सिंघम अगेन' भी है, जिसमें उनका शानदार रोल होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited