Dibakar Banerjee ने Sushant Singh Rajput की मौत पर तोड़ी चुप्पी, बताई कड़वी सच्चाई

Dibakar Banerjee on Sushant Singh Rajput’s Death: मशहूर डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़ी कई कड़वी सच्चाइयों को उजागर किया है। दिबाकर ने कहा कि कोई ये नहीं बोलता कि हम सुशांत को याद करते हैं।

Dibakar Banerjee and Sushant Singh Rajput
Dibakar Banerjee on Sushant Singh Rajput’s Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था। सुशांत को गुजरे हुए लगभग 3 साल हो गए हैं। सालों बाद अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
यूट्यूब चैनल पर सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए दिबाकर बनर्जी ने बताया कि वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत बहुत प्रभावित हुए हैं। दिबाकर बनर्जी ने बताया, 'सुशांत का जब निधन हुआ तब उनकी मौत से कई तरह की खबरें सामने आई थीं। मैं उस दौरान सब सुन रहा था लेकिन कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। मुझे यकीन नहीं हुआ था कि सुशांत की मृत्यु हो गई। मैं अपने आस-पास किसी को शोक मनाते हुए नहीं देख सका। उस दौरान कोई भी यह नहीं बोल रहा था कि हम सुशांत को मिस कर रहे हैं। कोई इस बारे ने बात नहीं करना चाहता था कि एक आउटसाइडर होने के बाद भी सुशांत ने नाम कमाया।'
दिबाकर बनर्जी ने बताया कि हरकोई सुशांत की मौत को लेकर नई-नई थ्योरी बनाने में लगा हुआ था। दिबाकर ने आगे कहा, 'सभी सुशांत की मौत की साजिश के बारे में अटकलें लगा रहे थे कि किसने सुशांत को ड्रग्स दिया, किसने उसकी हत्या की। वह शोक सभा कहां है? जो लोग उनसे प्यार करते थे उन्हें उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखनी चाहिए थी। इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। हम उनकी सभी अच्छी यादों को संजोकर क्यों नहीं रखते?'
End Of Feed