Celina Jaitly पर उमैर संधू ने लगाया Fardeen Khan-Feroz Khan संग सोने का आरोप, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़
Celina replied to man who said she slept with Fardeen-Feroz: बॉलीवुड फिल्म क्रिटीक उमैर संधू ने एक ट्वीट करके यह दावा किया है कि सेलीना जेटली ने अपने करियर की शुरुआत में फिरोज खान (Feroz Khan) और फरदी खान (Fardeen Khan) दोनों संग निजी रिश्ते बनाए थे। अदाकारा सेलीना जेटली और उमैर संधू के बीच इस खुलासे को लेकर तीखी बहस हो गई है।
Celina Jaitly पर उमैर संधू ने लगाया Fardeen Khan-Feroz Khan संग सोने का आरोप, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़
Celina replied to man who said she slept with Fardeen-Feroz: बॉलीवुड फिल्म क्रिटीक उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके लोगों को चौंका दिया है। उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सेलीना जेटली (Celina Jaitly) ने अपने करियर की शुरुआत में फिरोज खान (Feroz Khan) और फरदीन खान (Fardeen Khan) दोनों के साथ निजी रिश्ते बनाए थे। उमैर संधू के अनुसार, 'सेलीना जेटली बॉलीवुड की अकेली अदाकारा है जो बाप-बेटे दोनों के साथ सोई है। सेलीना ने फिरोज खान और फरदीन खान दोनों के साथ कई बार निजी रिश्ते बनाए हैं।'
उमैर संधू के इस विवादित ट्वीट का जवाब देते हुए सेलीना ने ट्विटर पर लिखा है, 'प्यारे उमैर संधू मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट के बाद मर्दाना फील कर रहे होंगे। साथ ही आपकी शीघ्रपतन की बीमारी का भी इलाज हो गया होगा। वैसे आपके इस मर्ज के दूसरे इलाज भी हैं, जैसे डॉक्टर से दवाई लेना।' सेलीना जेटली के इस ट्वीट के बाद उमैर संधू के तन-बदन में आग लग गई और उन्होंने अदाकारा पर निशाना साधते हुए 2 ट्वीट कर डाले।
उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हो तुम चुप रहो। तुम एक सी ग्रेड एक्ट्रेस थीं। जाकर अपनी फिल्मों की लिस्ट देखो। तुमने हमेशा सॉफ्ट पोर्न फिल्में ही की हैं। अमीर आदमी से शादी करके सैटिल हो गई, तुम एक चाला लड़की हो। सच काफी ज्यादा कड़वा लग गया। बताऊं सबको कि तुम डायरेक्टर फिरोज खान के सामने जानशीन के ऑडिशन के वक्त बिना कपड़ों के थीं। '
उमैर संधू के इन ट्वीट का सेलीना जेटली ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें सेलीना ने अपने करियर की शुरुआत फिरोज खान की फिल्मों से ही की थी। इन फिल्मों में सेलीना जेटली काफी बोल्ड अवतार में दिखाई देती थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited