Celina Jaitly पर उमैर संधू ने लगाया Fardeen Khan-Feroz Khan संग सोने का आरोप, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

Celina replied to man who said she slept with Fardeen-Feroz: बॉलीवुड फिल्म क्रिटीक उमैर संधू ने एक ट्वीट करके यह दावा किया है कि सेलीना जेटली ने अपने करियर की शुरुआत में फिरोज खान (Feroz Khan) और फरदी खान (Fardeen Khan) दोनों संग निजी रिश्ते बनाए थे। अदाकारा सेलीना जेटली और उमैर संधू के बीच इस खुलासे को लेकर तीखी बहस हो गई है।

Celina Jaitly पर उमैर संधू ने लगाया Fardeen Khan-Feroz Khan संग सोने का आरोप, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

Celina replied to man who said she slept with Fardeen-Feroz: बॉलीवुड फिल्म क्रिटीक उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके लोगों को चौंका दिया है। उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सेलीना जेटली (Celina Jaitly) ने अपने करियर की शुरुआत में फिरोज खान (Feroz Khan) और फरदीन खान (Fardeen Khan) दोनों के साथ निजी रिश्ते बनाए थे। उमैर संधू के अनुसार, 'सेलीना जेटली बॉलीवुड की अकेली अदाकारा है जो बाप-बेटे दोनों के साथ सोई है। सेलीना ने फिरोज खान और फरदीन खान दोनों के साथ कई बार निजी रिश्ते बनाए हैं।'

संबंधित खबरें

उमैर संधू के इस विवादित ट्वीट का जवाब देते हुए सेलीना ने ट्विटर पर लिखा है, 'प्यारे उमैर संधू मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट के बाद मर्दाना फील कर रहे होंगे। साथ ही आपकी शीघ्रपतन की बीमारी का भी इलाज हो गया होगा। वैसे आपके इस मर्ज के दूसरे इलाज भी हैं, जैसे डॉक्टर से दवाई लेना।' सेलीना जेटली के इस ट्वीट के बाद उमैर संधू के तन-बदन में आग लग गई और उन्होंने अदाकारा पर निशाना साधते हुए 2 ट्वीट कर डाले।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed