पटौदी खानदान के नवाब Ibrahim Ali Khan के इश्क में फुटबॉल मैच देखने चली आईं पलक तिवारी? दूर बैठकर किया चेयर! VIDEO
Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari Dating Rumors: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अब पलक तिवारी के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें वायरल हो रही हैं, इसकी वजह एक वीडियो बताई जा रही है।
Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari Dating Rumors: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की डेटिंग लाइफ अभी से ही सुर्खियों में बनी हुई है। खबरें वायरल हो रही हैं कि वह टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई इवेंट में एक साथ ही देखा गया है, इस बीच यूजर्स का भी यही मानना है कि इन दोनों के बीच यकीनन कुछ चल रहा है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसने रिलेशनशिप की अफवाहों को और भी बढ़ा दिया है। यहां इसपर नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- चांदनी के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए Ishaan Khattar, बेबी डॉल के साथ जोड़ी देख जल रही होंगी पुरानी गर्लफ्रेंड
अब पलक तिवारी को एक फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम में देखा गया है। इस मैच इब्राहिम भी खेल रहे थे। जिस वजह से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि पलक यकीनन इब्राहिम को चेयर करने के लिए ही यह मैच देखने पहुंची हैं।
क्या इब्राहिम को चेयर करते पहुंची पलक तिवारी?
एक वीडियो में इब्राहिम अली खान को अपनी फुटबॉल टीम की नारंगी जर्सी पहने हुए स्टेडियम में नजर आए थे। क्लिप में, उनके साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ भी मौजूद थे। दोनों एक ही टीम के लिए यह मैच खेल रहे थे।
इसके तुरंत बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें पलक तिवारी अपने दो दोस्तों के साथ स्टैंड पर बैठी नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस को इस तरह फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टैंड में देखकर फैंस यही अनुमान लगाने लगे कि कहीं वह इब्राहिम को चेयर करने तो नहीं पहुंची हैं? हालांकि अभी तक इन डेटिंग की खबरों पर इब्राहिम या पलक में से किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited