Pashmina Roshan नहीं बल्कि इस हॉट हसीना संग Kartik Aaryan ने सेलीब्रेट किया New Year 2023!! ऐसे खुला राज
Kartik-Sara celebrated New Year 2023 together: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने न्यू ईयर 2023 सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस ओर इशारा कर रही हैं कि इन दोनों ने नए साल का स्वागत एक साथ किया है। न्यूईयर 2023 की शाम ये दोनों एक ही जगह पर थे, जिस कारण लोगों को शक हो रहा है कि इन दोनों ने एक साथ पार्टी की है।
Pashmina Roshan नहीं बल्कि इस हॉट हसीना संग Kartik Aaryan ने सेलीब्रेट किया New Year 2023!! ऐसे खुला राज
Kartik-Sara celebrated New Year 2023 together: बॉलीवुड एक्टर्स ने नए साल का स्वागत धूमधाम से किया है। कोई देश से बाहर छुट्टियां मनाने के लिए गया था तो कोई देश में रहकर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता दिखा। बॉलीवुड सितारों की न्यूईयर सेलीब्रेशन पिक्स इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। बॉलीवुड सितारों के फैंस इन तस्वीरों पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं और न्यूईयर 2023 की बधाई दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर न्यूईयर 2023 सेलीब्रेशन की पिक्स शेयर की हैं, जिनसे बड़ा खुलासा हुआ है। इनकी तस्वीरें ये इशारा कर रही हैं कि सार्तिक कपल ने एक साथ न्यूईयर का स्वागत किया है। हमें पता है कि आपको हमारी बात पर यूं भरोसा नहीं होगा, इसलिए आइए आपको हम सबूत देते हैं...
सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाई इब्राहिम अली खान के साथ न्यूईयर सेलीब्रेशन की पिक्स शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने उस जगह को टैग किया है, जहां पर दोनों हैं। सारा अली खान ने जिस वक्त ये तस्वीरें शेयर कीं, उसी वक्त कार्तिक आर्यन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूईयर सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। कार्तिक ने भी उसी जगह को टैग किया है, जिसको सारा अली खान ने अपनी फोटोज में टैग किया है। कार्तिक-सारा की ये तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि ये दोनों न्यूईयर की रात एक ही जगह पर थे। आप दोनों की फोटोज नीचे देख सकते हैं...
Pashmina Roshan नहीं बल्कि इस हॉट हसीना संग Kartik Aaryan ने सेलीब्रेट किया New Year 2023!! ऐसे खुला राज
Pashmina Roshan नहीं बल्कि इस हॉट हसीना संग Kartik Aaryan ने सेलीब्रेट किया New Year 2023!! ऐसे खुला राज
आपको बता दें कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की लव आजकल की शूटिंग के दौरान इन दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में छायी थीं। ये दोनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान काफी करीब दिखे थे, जिसके बाद यह साफ हो गया था कि ये रिलेशनशिप में हैं। हालांकि जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ गईं। बताया गया कि ये दोनों अलग हो चुके हैं। कुछ वक्त पहले सारा अली खान डायरेक्टर करण जौहर के चैट शो पर आई थीं, जिस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका एक्स सबका एक्स था, जिस कारण उनका ब्रेकअप हो गया। सारा के बयान से सभी को लगा था कि उनका कार्तिक से पक्का वाला ब्रेकअप हो चुका है लेकिन दोनों की लेटेस्ट फोटोज कुछ और ही इशारा कर रही हैं। आपका इस पूरे मसले पर क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited