Diljit Dosanjh ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा 'लोगों ने मेरे मैनेजर को पैसे...'
Diljit Dosanjh on Bollywood: पंजाबी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड के अंदर की काली सच्चाई के बारे में खुलकर बात की है। दिलजीत ने बताया कि इंडस्ट्री में मौजूद लोग अपनी फिल्मों को साइन कराने के लिए मेरे मैनेजर को गिफ्ट्स देने की बात करते थे। अभिनेता को लगता है कि वो इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बने हैं।
Diljit Dosanjh
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि वह नेटवर्किंग नहीं कर सकते हैं और पार्टियों का हिस्सा नहीं बन सकते या बाकी अभिनेताओं की तरह हर दिन लोगों को कॉल नहीं कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने सेट से छह बार अपने निर्माताओं को वीडियो-कॉल करते देखा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिलता है तो कोई बात नहीं क्योंकि उन्हें लगता है कि जो भी बातें होती हैं वह इतनी झूठी होती हैं कि वह उन्हें सुन भी नहीं सकते।
दिलजीत दोसांझ ने आगे बताया कि कैसे कुछ लोगों ने उनकी फिल्मों को साइन करने के लिए उनके मैनेजर को रिश्वत देने की कोशिश की। दिलजीत ने फिल्म कंपैनियन से कहा, 'मेरा मैनेजर मुझे बताता है कि लोग उनसे कहते थे कि दिलजीत से फिल्म करा दे मैं तुझे गिफ्ट दूंगा। लेकिन वे नहीं जानते कि हम गिफ्ट्स परवाह नहीं करते हैं। यह उनकी गलती नहीं है क्योंकि इस तरह की चीजें यहां कॉमन हैं। यह उनकी गलती नहीं है, वे अपनी जगह सही हैं लेकिन मैं नहीं इसमें फिट नहीं होता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......
War 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त डांसिंग फेस-ऑफ, दर्शकों की होगी चांदी
Coolie VS War 2: रजनीकांत से पंगा लेने की बड़ी गलती कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दोनों में किस फिल्म में घास डालेंगे दर्शक
बोल्ड इमेज के चलते तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली Aashiqui 3? मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हसीना
Anupama: प्रेम की दादी बन राही का जीना दुश्वार करेगी ये हसीना, अनुपमा के सिर पर भी करेगी तांडव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited