Diljit Dosanjh ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा 'लोगों ने मेरे मैनेजर को पैसे...'

Diljit Dosanjh on Bollywood: पंजाबी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड के अंदर की काली सच्चाई के बारे में खुलकर बात की है। दिलजीत ने बताया कि इंडस्ट्री में मौजूद लोग अपनी फिल्मों को साइन कराने के लिए मेरे मैनेजर को गिफ्ट्स देने की बात करते थे। अभिनेता को लगता है कि वो इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बने हैं।

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh on Bollywood: पंजाब के लोकप्रिय सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म की सफलता के बाद अभिनेता को रियल लाइफ की स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'सूरमा' में देखा गया। अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'गुड न्यूज' का भी हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्हें लगता है कि कि जिस तरह से ये इंडस्ट्री काम करती हैं वो इसमें फिट नहीं बैठते हैं। बॉलीवुड की पोल खोलते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा कि लोग उनके मैनेजर को पैसे देते थे ताकि मैं उनकी फिल्में साइन करूं।

संबंधित खबरें

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि वह नेटवर्किंग नहीं कर सकते हैं और पार्टियों का हिस्सा नहीं बन सकते या बाकी अभिनेताओं की तरह हर दिन लोगों को कॉल नहीं कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने सेट से छह बार अपने निर्माताओं को वीडियो-कॉल करते देखा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिलता है तो कोई बात नहीं क्योंकि उन्हें लगता है कि जो भी बातें होती हैं वह इतनी झूठी होती हैं कि वह उन्हें सुन भी नहीं सकते।

संबंधित खबरें

दिलजीत दोसांझ ने आगे बताया कि कैसे कुछ लोगों ने उनकी फिल्मों को साइन करने के लिए उनके मैनेजर को रिश्वत देने की कोशिश की। दिलजीत ने फिल्म कंपैनियन से कहा, 'मेरा मैनेजर मुझे बताता है कि लोग उनसे कहते थे कि दिलजीत से फिल्म करा दे मैं तुझे गिफ्ट दूंगा। लेकिन वे नहीं जानते कि हम गिफ्ट्स परवाह नहीं करते हैं। यह उनकी गलती नहीं है क्योंकि इस तरह की चीजें यहां कॉमन हैं। यह उनकी गलती नहीं है, वे अपनी जगह सही हैं लेकिन मैं नहीं इसमें फिट नहीं होता हूं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed