निर्देशक अली अब्बास जफर ने वासु भगनानी पर लगाया फीस नहीं देने का आरोप, बकाया है इतने करोड़ रुपये

निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas afar) ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रोड्यूसर वासु भगनानी (Vasu Bhagnani) पर बकाया पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है। निर्देशक ने FWICE में पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। हालांकि पूजा एंटरटेनमेंट ने निर्देशक के इस आरोप का खंडन किया है।

ali abbas

Ali Abbas Zafar (credit Pic:Instagram)

बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) अप्रैल महीने में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी (Vasu Bhagnani) पर आरोप लगा था कि उन्होंने अभी तक क्रू मेंबर्स के पैसे नहीं दिए। इसके अलावा भी पूजा एंटरटेनमेंट के ऑनर पर कई गंभीर आरोप लगे थे। अब फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने वासु भगनानी पर बकाया पैसे नहीं देने का केस किया है। रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर्स एसोशिएशन को अप्रोच किया है ताकि फिल्म के प्रोड्यूसर उनके बचे हुए 7.50 करोड़ रुपये दे दें। निर्देशक ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। ये भी पढ़ें-बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan, वाणी कपूर नहीं इस हसीना संग करेंगे रोमांस

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का 50 फीसदी भी नहीं कमा पाई थी। 31 जुलाई 2024 को डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज को शिकायत पत्र लिखकर इस मामले में हस्तश्रेप करने की मांग की थी। FWICE ने पूजा एंटरटेनमेंट ने इस मामले में पूजा एंटरटेनमेंट से जवाब मांगा था।

पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ अली अब्बास जफर ने लिखा पत्र

पूजा एंटरटेनमेंट ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया था। अब FWICE ने अब्बास से अपने आरोपों को लेकर साबूत मांगा है। वहीं, निर्देशक किसी भी तरह का पब्लिक कमेंट करने से बच रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी पेमेंट रुक ना जाए। इससे पहले FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने खुलासा किया था कि पूजा एंटरटेनमेंट पर तीन फिल्मों मिशन रानीगंज, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां के क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया है। सिर्फ क्रू मेंबर्स ही नहीं सोनाक्षी, टाइगर, अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर की फीस तक नहीं दी है। रिपोर्ट में कहा गया था कि वासु भगनानी ने पूजा एंटरटेनमेंट का सात मंजिला इमारत को बेच दिया है ताकि 250 रुपये का कर्ज चुकाया जा सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited