Disha Patani ने एक्स बॉयफ्रेंड Tiger Shroff की मां को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, प्यार भरे जेश्चर पर फिदा हुए फैंस
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी के साथ जैकी और आयशा की शादी की सालगिरह भी है। इस खास मौके पर टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने खास अंदाज में आयशा श्रॉफ को बधाई दी। एक्ट्रेस ने आयश के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा है।
Disha Patani with Ayesha Shroff (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackky Shroff) की पत्नी आयशा अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आयशा को परिवार और उनके दोस्त के अलावा टाइग श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी जन्मदिन की बधाई दी। दिशा के बर्थडे विश ने फैंस का ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस दिशा के इस जेश्चर की तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टाइगर की मां को खास अंदाज में बधाई दी। एक्ट्रेस ने आयशा श्रॉफ के साथ सन किसिड फोटो डालते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी आंटी। लव यू। एक्ट्रेस ने इसके साथ हार्ट इमोजी बनाई है।
जैकी श्रॉफ ने अपनी पत्नी आयशा के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो में जैकी ने आयशा को पीछे से पकड़ा हुआ है। दोनों कैमरे से दूर देखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि एक्टर ने इस दौरान कोई भी कैप्शन नहीं लिखा और बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे सॉन्ग लगाया है। जैकी के अलावा टाइगर श्रॉफ ने अपनी मां के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की है। थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है। आयशा के जन्मदिन के साथ-साथ दोनों की आज एनीवर्सरी भी है।
आयशा ने 47वीं सालगिरह पर शेयर की थ्रोबैक फोटो
जैकी की पत्नी आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 47वीं सालगिरह हम दोनों को मुबारक हो। बेस्टफ्रेंड से दो बच्चों के मां- बाप बनने तक के सफर के लिए। जैकी और आयशा को भाग्यश्री ने भी सालगिरह की बधाई दी है। जैकी और आयशा ने 5 जून 1987 को शादी की थी। अपने एक इंटरव्यू में जैकी ने बताया था कि आयशा के पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो मुझसे मिले। लेकिन आयशा मुझसे मिलती थी और एक दिन उसने अपनी मां से हमारी शादी की बात की। भले ही मेरे पास तब पैसे नहीं थे। लेकिन वो जानती थी कि मैं उसे खुश रहूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited