'Ek Villain Returns' के बाद Disha Patani के हाथ लगी Mohit Suri की धांसू एक्शन मूवी !!

Disha Patani and Mohit Suri Join Hands for 3rd Time: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक एक्शन फिल्म के लिए तीसरी बार हाथ मिलाया है। इससे पहले दिशा को मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मलंग' और 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा जा चुका है।

Mohit Suri and Disha Patani

Disha Patani and Mohit Suri Join Hands for 3rd Time: बॉलीवुड की बोल्ड अदाकाराओं में से एक दिशा पाटनी (Disha Patani) ने फेमस डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म 'मलंग' में पहली बार काम किया था। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। दिशा पाटनी के साथ 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। 'मलंग' के रिलीज होने के लगभग 3 सालों के बाद दिशा पाटनी और मोहित सूरी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए साथ आए थे। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दिशा पाटनी ने तीसर बार एक एक्शन मूवी के लिए मोहित सूरी संग हाथ मिला लिया है।

संबंधित खबरें

पिंकविला से जुड़े सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहित सूरी और दिशा पाटनी एक एक्शन मूवी के लिए फिर साथ आ रहे हैं। इस फिल्म को विशाल राणा के बैनर तले बनाया जाएगा। मोहित और विशाल लंबे समय से इस फिल्म के लिए बात कर रहे थे और अब उनकी बात पक्की होती नजर आ रही है। ये फिल्म अगले साल जनवरी से फ्लोर पर जाएगी।

संबंधित खबरें

बता दें यह एक फीमेल बेस्ड एक्शन फिल्म होगी। मोहित और विशाल को पूरा यकीन है कि फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी। दिशा पाटनी भी काफी लंबे समय से एक एक्शन फिल्म करने के लिए बेताब थीं और अब उन्हें मौका मिल गया है। फिल्म करने के लिए दिशा पाटनी ने तुरंत हां कर दी है। इस फिल्म के अलावा दिशा पाटनी के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा भी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed