Disha Salian Case: दिशा सालियान मौत केस पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिया बयान, आदित्य ठाकरे की बढ़ेंगी मुश्किलें?
Disha Salian Case: दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच कराने की मांग की है। इस मांग से सुशांत सिंह राजपूत के पिता को भी उम्मीद हुई है कि उनके बेटा का भी मामला साफ हो जाएगा। सतीश सालियान ने बेटी की मौत की जांच CBI से कराने की मांग की है।

Disha Salian Case
Disha Salian Case: सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के पिता सतीश सालियान ने बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है। जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और बेटी की मौत की जांच CBI से कराने की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार अब इस याचिका सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है।
दिशा सालियान के पिता ने इस याचिका में आरोप लगाया है कि मालवणी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की है साथ ही उन्हें इस मामले को लेकर दबाव किया था। पिता के अपनी याचिका पर ये भी कहा है कि उनके बेटी के सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को भी बदला गया है।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिया बयान
इस मामले को लेकर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने भी अपना बयान दिया है। केके सिंह ने कहा-'दिशा के पिता ने पहले कहा था कि वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी। बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है। ये मुझे नहीं पता। उन्होंने जो किया है सही किया है। इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था। अभी की सरकार और पहेल की सरकार में बहुत ज्यादा फर्क है। अभी के मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे।
क्या है मामला
याचिका में ऐसा कहा गया है कि 8 जून 2020 की रात दिशा सालियन अपने मुंबई मालवणी स्थित घर में अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, लेकिन वहां आदित्य ठाकरे अपने बॉडीगार्ड, सूरज पांचोली और दीनो मोरिया पहुंच गए, जिसके बाद वहां का माहौल एकदम से बदल गया। इस घटना के कुछ दिन बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी मौत हो गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा की मौत के बाद आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती के बीच 44 बार फोन पर बातचीत हुई थी। पिता ने बताया है कि दिशा की मौत को 14वीं मंजिल से गिरकर आत्महत्या का मामला कहा गया है, लेकिन उसके शरीर पर कोई ऐसी चोट के निशान नहीं थे, जो ऊंचाई से गिरने पर होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

'सिकंदर' में अपने से 31 साल छोटीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna संग काम करने बोले Salman Khan, कहा 'उसके पिता को प्रॉब्लम...'

Sikandar: 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी सलमान खान की 'सिकंदर', टूटेंगे कई रिकार्ड्स

Sikander Trailer Fans Reaction: एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की जुगलबंदी पर फिदा हुए फैंस, एक शब्द में बताया 'ब्लॉकबस्टर'

अल्लू अर्जुन ने किया अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में अभिषेक, जल्द करेंगे नई फिल्म का ऐलान?

Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited