आलिया भट्ट में जिगरा है, खुद की टिकट खरीदकर....' जिगरा के बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर Divya Khosla Kumar को आया गुस्सा

Divya Khosla angry on Jigra: दिव्या खोसला कुमार( Divya Khosla Kumar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिगरा फिल्म को देखते हुए एक स्टोरी साझा की, इस तस्वीर में थिएटर नजर आ रहा है जिसमें जिगरा फिल्म चल रही है और सामने की सारी कुर्सियां खाली हैं ।

Divya Khosla angry on Jigra

Divya Khosla angry on Jigra

Divya Khosla angry on Jigra: हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) और वेदांग रैना( Vedang Raina) की फिल्म जिगरा सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकाम नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी को समान बताया जा रहा था। ये सवाल उठ रहे थे कि सावी और जिगरा का कान्सेप्ट एक जैसा है। अब इन्हीं बातों के बीच दिव्या खोसला ने ऐसा कुछ बोल दिया है जिसने आग में घी जैसा काम किया है। आइए आपको दिखाते हैं दिव्या ने क्या कहा
दिव्या खोसला कुमार( Divya Khosla Kumar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिगरा फिल्म को देखते हुए एक स्टोरी साझा की, इस तस्वीर में थिएटर नजर आ रहा है जिसमें जिगरा फिल्म चल रही है और सामने की सारी कुर्सियां खाली हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए दिव्या ने लिखा-जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी। थिएटर पूरी तरह खाली था...हर जगह थिएटर खाली हो रहे हैं. आलिया भट्ट मेरे सच में बहुत जिगरा है.. खुद ही टिकट करिए और फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दीजिए। आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है।
दिव्या खोसला के इस कमेन्ट ने सीधे ही आलिया भट्ट पर निशाना साधा है। बता दें कि दिव्या ने आईएएनएस को बताया था, “हां, मुझे भी मीडिया, इंडस्ट्री और ट्रेड से यह सवाल बहुत बार मिल रहा है कि 'सावी' और 'जिगरा' बहुत हद तक एक जैसी लग रही हैं, कहानी और सब कुछ। खैर, मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि दर्शकों के प्यार और भगवान की कृपा से 'सावी' ने अपनी योग्यता पूरी तरह से अपने गुणों के दम पर साबित कर दिया है। हमने सिनेमाघरों और ओटीटी पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और हम कई देशों में चार्ट में शीर्ष पर रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited