Diwali 2022 : बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में करेगी धमाका, दिवाली पर सिर्फ राम सेतु और थैंक गॉड ही नहीं देंगी थिएटर्स में दस्तक

Films Released on Diwali : अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड ही नहीं ये फिल्में भी रिलीज होंगी। इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

akshay and ajay devgn film poster (Credit pic: Instagram)

देशभर में दिवाली (Diwali) की धूम है। दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में अक्सर अच्छा बिजनेस करती है। फेस्टिवल सीजन में ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देखने जाते हैं। त्योहार के इस मौसम में इस बार दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म की लिस्ट थोड़ी लंबी है। इस बार दिवाली पर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्में रिलीज होंगी। इस लिस्ट में अक्षय की राम सेतु (Ram Setu) से लेकर अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं दिवाली पर कौन- कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं।

राम सेतु- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। एक्टर की इस साल अब तक तीन फिल्में रिलीज हुई है और ये तीनों फिल्में फ्लॉप रही हैं। मेकर्स को अक्षय की अपकमिंग फिल्म राम से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की कहानी भारत और श्रीलंका के बीच बने राम सेतु पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरता भरूचा मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

End Of Feed