Diwali Throwback: जब दिवाली पर पटाखे से जल गए थे माधुरी दीक्षित के बाल, कुछ समय के लिए गंजी हो गई थी एक्ट्रेस

Madhuri Dixit Diwali Memory: बचपन में एक दिवाली माधुरी दीक्षित के साथ हादसा हो गया था। पटाखे की वजह से उनके बाल जल गए थे और कुछ समय के लिए उन्हें गंजा रहना पड़ा था।

Diwali Throwback: जब दिवाली पर पटाखे से जल गए थे माधुरी दीक्षित के बाल, कुछ समय के लिए गंजी हो गई थी एक्ट्रेस

Madhuri Dixit Diwali Memory: प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। पूरे भारत में इस पर्व का अलग ही हर्ष और उल्लास देखने को मिलता है। इस दिन पूरा देश दीये को रोशनी से जगमगा उठता है और देशभर में आतिशबाजी करने की परंपरा है। हिंदू धर्म में दिवाली को सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला त्योहार माना जाता है और इसी वजह है इस दिन चेहरों की खुशी देखने लायक होती है। दीपावली का जितना उत्साह आम इंसानों के बीच नजर आता है, उतना ही उत्साह बॉलीवुड सेलेब्स में भी देखने को मिलता है। कई सितारों का दिवाली प्रिय पर्व है और कई सितारों के इस पर्व से जुड़े हैं।

बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित को भी दीप पर्व काफी पसंद है और वह अपने परिवार के साथ हर साल धूमधाम से दिवाली मनाती हैं। सोशल मीडिया पर हर बार माधुरी दीक्षित अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर किया करती हैं। दिवाली से जुड़ी उनकी एक याद है जब पटाखे की वजह से उनके बाल जल गए थे। एक मीडिया हाउस को खुद माधुरी ने बताया था कि बचपन में मनाई गई एक दिवाली मेरे सारे बाल जल गए थे। मैं अपनी सहेलियों के साथ पटाखे फोड़ रही थी कि तभी किसी लड़के ने मेरे हाथ में पकड़े हुए पटाखे में आग लगा दी। उसके बाद वो पटाखा जोर से फूटा और मेरे बालों में आग लग गई।'

जलते जलते बचा चेहरा

माधुरी दीक्षित इस हादसे में गंजी हो गई थीं लेकिन गनीमत रही कि उनका चेहरा बच गया। माधुरी कहती हैं, आज भी मैं भगवान का शुक्र मनाती हूं कि उस दिवाली मेरे चेहरे पर कोई आंच नहीं आई, वरना आज जहां हूं वहां शायद नहीं पहुंच पाती। माधुरी ने बताया कि इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए उन्हें गंजा रहना पड़ा था। यह हादसा माधुरी दीक्षित के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। हालांकि माधुरी दीक्षित पहली सेलेब नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हादसा हुआ हो। तमाम लोगों के साथ दीपावली पर सावधानी ना रखने की वजह से हादसे हो जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited