Adipurush विवाद के बीच Manoj Muntashir का जोश हाई! यह कविता सुना बोले- पुरुष हूं मैं, नहीं यह बात भूलो

Manoj Muntashir Shukla on Adipurush Controversy Row: 16 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष अपने डायलॉग्स, वीएफएक्स और कुछ सीन्स को लेकर दर्शकों के एक धड़े के निशाने पर आ गई थी। भारी आलोचना और विरोध के बाद फिल्म के मेकर्स को कुछ संवाद बदलने का फैसला लेना पड़ा था।

Manoj Muntashir Shukla on Adipurush Controversy Row: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर पनपे विवाद और विरोध के बीच इसके डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का जोश मंगलवार (20 जून, 2023) को हाई नजर आया। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने वीर रस में कविता का पाठ करने से जुड़ा वीडियो शेयर किया और साथ में कैप्शन दिया- पुरुष हूं मैं, नहीं यह बात भूलो।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रोचक बात है कि मुंतशिर की ओर से यह वीडियो ऐसे वक्त पर जारी किया गया है, जब वह और आदिपुरुष के मेकर्स इस मूवी को लेकर सवालों के घेरे में है। दर्शकों के बीच का एक धड़ा जहां बड़े स्तर पर भरसक विरोध कर रहा है। वहीं, दूसरी मुंतशिर को जान का खतरा भी सता चुका है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक रोज पहले 19 जून, 2023 को उन्हें सिक्योरिटी मुहैया कराने का फैसला दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed