Doctor G Box office: दर्शकों को पसंद आ रही आयुष्मान की 'डॉक्टर जी', जानें मंगलवार को कैसी रही कमाई
Doctor G Box office Collection day 5: 14 अक्टूबर को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म की कमाई पांच दिनों में 20 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है।
Doctor G Box office Collection day 5: 14 अक्टूबर को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी दर्शकों को पसंद आ रही है। जंगली पिक्चर्स की यह फिल्म कछुआ की स्पीड से सफलता की तरफ बढ़ रही है। इस फिल्म की कमाई पांच दिनों में 20 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। संबंधित खबरें
अनुभूति कश्यप के डायरेक्शन में बनी Doctor G ने पहले वीकेंड में 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और फर्स्ट मंडे को फिल्म ने 1.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार तक इस फिल्म ने 17.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 'डॉक्टर जी' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिली हैं और यही वजह है कि त्यौहारी सीजन में दर्शकों की दूसरे कामों में व्यस्तता के बावजूद फिल्म टिकी हुई है।संबंधित खबरें
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म ने मंगलवार को भी एक से दो करोड़ के बीच कमाई की और फिल्म की कुल कमाई अब 20 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन 3.87 करोड़ रुपये, शनिवार दूसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये, रविवार तीसरे दिन 5.94 करोड़ रुपये और सोमवार चौथे दिन 1.70 करोड़ रुपये कमाए।संबंधित खबरें
बता दें कि डॉक्टर जी में आयुष्मान ने कैसे जेंडर इक्वालिटी के साथ अलग-अलग मुद्दों से रूबरू करवाया है। अपनी हर फिल्म की तरह ही इस बार भी आयुष्मान समाज के एक बहुत अहम मुद्दा जेंडर इक्वालिटी को उठाते दिखे। ये कहानी है भोपाल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर उदय गुप्ता (आयुष्मान खुराना) की। वहऑर्थोपेडिक डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन जब रैंक कम आती है तो उसे मजबूरी में गाइनेकॉलजी ब्रांच लेनी पड़ती है। इसके बाद वह कई समस्याओं का सामना करता है। फिल्म में आयुष्मान और Rakul Preet Singh के अलावा Shefali Shah भी प्रमुख किरदार में हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited