Doctor G Box Office Collection Day 4: डॉक्टर जी पर भारी पड़ा सोमवार, लड़खड़ाने लगी फिल्म की कमाई

Doctor G Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी की कमाई में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही थी। लेकिन बीता सोमवार इस फिल्म के लिए खास नहीं रहा क्योंकि इस दिन कमाई की रफ्तार धीरे हो गई।

Doctor G Box Office Collection Day 4

Doctor G Box Office Collection Day 4

मुख्य बातें
  • आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत सिंह इस फिल्म में आए नजर।
  • बॉक्स ऑफिस पर फिल्म डॉक्टर जी के कमाई में कमी देखी गई।
  • बीता सोमवार आयुष्मान-रकुल की फिल्म के लिए अच्छा नहीं रहा।

Doctor G Box Office Collection Day 4: सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर अपनी फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में आयुष्मान की नई फिल्म डॉक्टर जी (Film Doctor G) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ जानी-मानी एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) नजर आईं। इस फिल्म की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रही थी (Film Doctor G Opening)। जिसके बाद धीरे-धीरे इस फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी आने लगी। आयुष्मान खुराना की फिल्म ने वीकेंड का भरपूर फायदा उठाया। रविवार को डॉक्टर जी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की (Doctor G Box Office Collection)। मगर, सोमवार को इस फिल्म के बिजनेस की रफ्तार धीरे पड़ गई।

वीकेंड तकरीबन हर फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होता है, असली टेस्ट को वीकडेज को होता है (Doctor G BO Report)। और आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म इसी टेस्ट में फेल हो गई। रिलीज के बाद बीता सोमवार इस फिल्म का पहला सोमवार था। और पहले सोमवार को ही इस फिल्म की कमाई नीचे आ गई (Film Doctor G Box Office Collection Day 4)। इस फिल्म के कमाई के ग्राफ सोमवार को नीचे आ गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज हुई थी और ओपनिंग पर इस फिल्म ने 3.8 करोड़ रुपए कमाए थे। फिर शनिवार और रविवार को 5.22 और 5.94 करोड़ रुपए का बिजनेस करके इस फिल्म ने वीकेंड का फायदा उठाया (Film Doctor G Total Box Office Collection)।

लेकिन सोमवार को पासा पलट गया और यह सिर्फ 2 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। फिल्म की कमाई में पहले सोमवार को ही कमी दर्ज करना निराशाजनक है। अगर फिल्म के बिजनेस का ग्राफ ऐसे ही नीचे आता रहा तो बॉक्स ऑफिस पर डॉक्टर जी का बुरा हाल हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited