Doctor G box office: डॉक्टर जी की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग रही शानदार, पहले दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Doctor G Box Office First Day Collection: डॉक्टर जी ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई की है। फर्स्ट डे के आंकड़ों की मानें तो आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।

Doctor G

Doctor G

Doctor G Box Office opening day: आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की सोशल ड्रामा फिल्म डॉक्टर जी रिलीज हो गई है। डॉक्टर जी ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई की है। फर्स्ट डे के आंकड़ों की मानें तो आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने 3.25 से 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। वाकई ये ओपनिंग एक सुखद आश्चर्य के रूप में सामने आई है क्योंकि इस सोशल कॉमेडी फिल्म से इंडस्ट्री की उम्मीद 2.25 से 2.75 करोड़ रुपये के बीच चल रही थीं। डॉक्टर जी की ओपनिंग आयुष्मान खुराना की पिछली दो रिलीज फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी और अनेक से बेहतर है।

डॉक्टर जी फिल्म की फर्स्ट डे कमाई हिट म्यूजिक के ना होने और बेहद कम प्री-रिलीज प्रमोशन के बावजूद इतनी जबरदस्त रही है। जैसा कि हम जानते हैं चंडीगढ़ करे आशिकी और अनेक दोनों का ही खूब प्रमोशन किया गया था। लेकिन डॉक्टर जी के पास निश्चित रूप से ये सब ना होने के बाद भी इसने शानदार शुरुआत की है। डॉक्टर जी का फर्स्ट डे कलेक्नश अटैक (1.33 करोड़ रुपये ओपनिंग डे), रनवे 34 (1.70 करोड़ रुपये ओपनिंग डे) और जयेशभाई जोरदार (1.67 करोड़ रुपये ओपनिंग डे) जैसी फिल्मों से भी बेहतर है।

यहां तक कि डॉक्टर जी की ओपनिंग सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स (2.12 करोड़ रुपये) के समान रही है। अगर फिल्म में बेहतर म्यूजिक और इसका थोड़ा प्रमोशन किया गया होता तो डॉक्टर जी पहले दिन 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती थी। डॉक्टर जी की ओपनिंग बेशक बहुत अच्छी है और इसने कम बजट की फिल्मों के लिए उम्मीद जगाई है।

ऐसी है फिल्म 'डॉक्टर जी' की कहानी

ये कहानी है भोपाल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर उदय गुप्ता (आयुष्मान खुराना) की। उसके पिता का देहांत तब हो गया था जब वह अपनी मां के पेट में था और अब वह अपनी मां लक्ष्मी देवी (शीबा चड्ढा) के साथ रहता है। वह अपने कजिन भाई की तरह ऑर्थोपेडिक डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन जब रैंक कम आती है तो उसे मजबूरी में गाइनेकॉलजी ब्रांच लेनी पड़ती है। वह फिर तैयारी करता है कि ज्यादा नंबर आएंगे तो ऑर्थोपेडिक ब्रांच मिल जाएगी लेकिन उसे उसकी सीनियर डॉक्टर नंदिनी श्रीवास्तव (शेफाली शाह) समझाती हैं कि वह गाइनेकॉलजी में मेहनत करके अपना भविष्य बनाए। कॉलेज में उसकी मुलाकात फातिमा (रकुलप्रीत सिंह) से होती है जिसकी शादी तय हो चुकी है।

बावजूद उसके उदय उसे पसंद करने लगता है। उदय को ना मनपसंद ब्रांच मिली और जिससे प्यार किया उसकी शादी तय हो चुकी है। करियर और भविष्य की चिंता के अलावा उससे मां की भी चिंता है जो दिनभर डेटिंग वेबसाइट पर अपने लिए साथी तलाशती है। यहां कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आता है जो उससे हिला देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited