Doctor G : आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत का पहला रोमांटिक ट्रैक 'हर जगह तू' हुआ आउट, देखें वीडियो
फिल्म डॉक्टर जी का पहला रोमांटिक गाना 'हर जग तू' रिलीज किया गया है। यह गाना आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया है। गाने को राज बर्मन ने आवाज दी है जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं।

अपने ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से, डॉक्टर जी और एक आशावान हड्डी रोग विशेषज्ञ जो गायनोकोलॉजिस्ट बन जाता है, की मस्ती भरी यात्रा और महिलाओं से भरी क्लास में एकमात्र पुरुष डॉक्टर होने के उनके संघर्ष, जिसे आयुष्मान खुराना ने निभाया हैं, ने बेहद प्यार और उत्साह हासिल किया है, और साथ ही दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ा दी है। अब जंगली पिक्चर्स ने इस मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा का पहला गाना 'हर जग तू' जारी किया है, जो निश्चित रूप से अपनी दिल छू लेनी वाली धुन से आपके दिलों को पिघला देगा।
वैसे फिल्म के ट्रेलर दो जोशीले गानों की एक झलक पहले ही मिल चुकी है। लेकिन हाल में इसका पहला रोमांटिक गाना 'हर जग तू' रिलीज किया गया है। गाने की थीम के साथ, 'हर जग तू' एक रोमांटिक पोस्टर के साथ सामने आया है जिसमें लीड एक्टर्स के बीच विकसित हो रही केमिस्ट्री को दर्शाया गया है।
इस मधुर गीत को सुल्तान सुलेमानी ने कंपोज किया है और लीरिक्स कुमार के हैं। राज बर्मन द्वारा गाया गया यह गीत डॉ. फातिमा सिद्दीकी के लिए डॉ. उदय गुप्ता की भावनाओं की एक झलक दिखाता है जिन्हें उनपर क्रश है।
सुमित सक्सेना, सौरभ भारत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप द्वारा लिखित डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जंगली पिक्चर्स की आने वाली स्लेट में 'वो लड़की है कहां?', 'डोसा किंग', 'उलज' और ' क्लिक शंकर' जैसे कुछ नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

Sushant Singh Rajput की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

Yash ने उठाया Toxic की रिलीज डेट से पर्दा, आलिया,रणबीर और विक्की कौशल संग होगा क्लैश

IPL 2025 के मंच पर शाहरुख खान ने किया विराट कोहली संग डांस, पठान के गाने पर जमकर थिरकाए पैर

Aly Goni और Jasmin Bhasin ने शादी से पहले लिया ये एक बड़ा फैसला, कहा 'रिश्ते का पहला कदम'...

YRKKH BTS Photos: बच्चा होने से पहले अभिरा-अरमान ने बदल लिया रूप, राजस्थानी रंग में रंगा कपल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited