Don 3 के लिए Kiara-Ranveer लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, थायलैंड से बुलाए गए हैं मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट

Don 3 Update : जब से फिल्म का ऐलान हुआ है फैंस के भी खलबली मची है। कियारा आडवाणी के फिल्म में आने से फैंस काफी खुश हैं । वहीं अब खबर सामने आ रही हैं कि रणवीर और कियारा मार्च के अंत तक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने वाले हैं।

Don 3 Update

Don 3 Update

Don 3 Update : रणवीर सिंह( Ranveer Singh) कियारा आडवाणी( Kiara Adavani) इन दिनों फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar) की फिल्म डॉन 3( Don 3) के लिए चर्चा में बने हुए हैं। जब से फिल्म का ऐलान हुआ है फैंस के भी खलबली मची है। कियारा आडवाणी के फिल्म में आने से फैंस काफी खुश हैं । वहीं अब खबर सामने आ रही हैं कि रणवीर और कियारा मार्च के अंत तक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने वाले हैं।

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने खुलासा किया, “रणवीर और कियारा (Kiara-Ranveer) मार्च के अंत से प्रशिक्षण के साथ अपनी शारीरिक तैयारी शुरू करेंगे। थाईलैंड से मार्शल आर्ट के विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है।'' फरहान अख्तर फिल्म में एक्शन का स्तर बढ़ाना चाहते हैं, “पिछले कुछ वर्षों में, हिंदी सिनेमा ने हर तरह का स्टाइल युक्त एक्शन देखा है- जिसमें शामिल है वॉर [2019] से लेकर पठान [2023] और फाइटर तक। इसलिए, फरहान एक्शन सिंटैक्स को नया बनाना चाहते हैं। संभावनाओं पर चर्चा के लिए उन्होंने भारत और अन्य देशों के एक्शन कोरियोग्राफरों के साथ कई बैठकें की हैं। वह चाहते हैं कि हाल के वर्षों में टेंट पोल फिल्मों ने जो कुछ भी पेश किया है, उसका पैलेट अलग हो।

बताते चले कि डॉन 3 करोड़ के बजट में बनेगी। 275 करोड़, प्रिंट और प्रचार खर्चों को ध्यान में नहीं रखते हुए। “एक्शन की कल्पना इस तरह की गई है कि डॉन 3 स्पाई यूनिवर्स के सामने खड़ा है। हालाँकि, जो चीज़ डॉन 3 को भारत की अन्य एक्शन फिल्मों से अलग करती है, वह इसके हीरो है, जो नेगेटिव रोल में भी फैंस के दिल पर छाने वाले हैं। डॉन फिल्म के पहले पार्ट में अभिताभ बच्चन नजर आए थे, उसके बाद शाहरुख खान इस कड़ी में शामिल हुए वहीं अब रणवीर सिंह इसे आगे बढ़ाने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited