Don 3 के लिए Kiara-Ranveer लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, थायलैंड से बुलाए गए हैं मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट

Don 3 Update : जब से फिल्म का ऐलान हुआ है फैंस के भी खलबली मची है। कियारा आडवाणी के फिल्म में आने से फैंस काफी खुश हैं । वहीं अब खबर सामने आ रही हैं कि रणवीर और कियारा मार्च के अंत तक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने वाले हैं।

Don 3 Update

Don 3 Update : रणवीर सिंह( Ranveer Singh) कियारा आडवाणी( Kiara Adavani) इन दिनों फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar) की फिल्म डॉन 3( Don 3) के लिए चर्चा में बने हुए हैं। जब से फिल्म का ऐलान हुआ है फैंस के भी खलबली मची है। कियारा आडवाणी के फिल्म में आने से फैंस काफी खुश हैं । वहीं अब खबर सामने आ रही हैं कि रणवीर और कियारा मार्च के अंत तक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने वाले हैं।

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने खुलासा किया, “रणवीर और कियारा (Kiara-Ranveer) मार्च के अंत से प्रशिक्षण के साथ अपनी शारीरिक तैयारी शुरू करेंगे। थाईलैंड से मार्शल आर्ट के विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है।'' फरहान अख्तर फिल्म में एक्शन का स्तर बढ़ाना चाहते हैं, “पिछले कुछ वर्षों में, हिंदी सिनेमा ने हर तरह का स्टाइल युक्त एक्शन देखा है- जिसमें शामिल है वॉर [2019] से लेकर पठान [2023] और फाइटर तक। इसलिए, फरहान एक्शन सिंटैक्स को नया बनाना चाहते हैं। संभावनाओं पर चर्चा के लिए उन्होंने भारत और अन्य देशों के एक्शन कोरियोग्राफरों के साथ कई बैठकें की हैं। वह चाहते हैं कि हाल के वर्षों में टेंट पोल फिल्मों ने जो कुछ भी पेश किया है, उसका पैलेट अलग हो।

End Of Feed