होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

DON 3 Teaser Fans Reaction : शाहरुख खान के फैंस को फूटी आंख पसंद नहीं आया नया डॉन , NO SRK, NO DON हुआ ट्रेंड

DON 3 Teaser Fans Reaction : रणवीर का धांसू अंदाज देख टीजर को जमकर लाइक मिल रहे हैं तो वहीं कुछ लोग फिल्म में शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) को न देखकर भड़क गए हैं। लोगों ने ट्विटर पर NO SRK, NO DON ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। आइए देखते हैं फैंस ने टीजर देखने के बाद क्या कहा

DON 3 Teaser Fans ReactionDON 3 Teaser Fans ReactionDON 3 Teaser Fans Reaction
DON 3 Teaser Fans Reaction

DON 3 Teaser Fans Reaction : फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar) निर्देशित फिल्म डॉन 3( Don 3) का टीजर सोशल मीडिया पर आ गया है। टीजर आते ही फैंस के बीच छा गया । आज सुबह एक्सेल एंटरटेनमेंट कम्पनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से फिल्म का टीजर रिलीज किया है, जिसे देख फैंस का मिला जुला रीऐक्शन मिल रहा है। फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) डॉन की भूमिका में नजर आ रहे है । रणवीर का धांसू अंदाज देख टीजर को जमकर लाइक मिल रहे हैं तो वहीं कुछ लोग फिल्म में शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) को न देखकर भड़क गए हैं। लोगों ने ट्विटर पर NO SRK, NO DON ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। आइए देखते हैं फैंस ने टीजर देखने के बाद क्या कहा

डॉन 3 के टीजर पर फैंस का मिला-जुला नजरिया देखने को मिल रहा है। रणवीर स्टार फिल्म के टीजर की तुलना फैंस शाहरुख खान से कर रहे हैं। कुछ लोगों ने रणवीर के डॉन अवतार की तारीफ की तो कुछ ने शाहरुख की जगह लेने पर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि बिना शाहरुख खान के डॉन नहीं हो सकती, रणवीर सिंह कभी भी असली डॉन को बदल नहीं सकता। दूसरे यूजर ने तारीफ करते हुए कहा कि 'चलेगी बॉस, पहला लुक कमाल का है' । यहाँ देखें डॉन 3 फैंस रिएक्शन

End Of Feed