Dono Box Office Collection: सनी देओल के बेटे राजवीर की 'दोनों' बॉक्स ऑफिस पर पिटी, जानें पहले दिन की कमाई

Dono Box Office Collection: राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की डेब्यू फिल्म दोनों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में राजवीर और पलोमा की रोमांटिक केमिस्ट्री का जादू नहीं चल पाया। आइए जानते हैं सनी देओल के बेटे राजवीर की फिल्म दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

dono

Dono Box Office Collection (credit pic: Instagram)

Dono Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने फिल्म दोनों से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश ने डायरेक्ट किया है। इन तीनों के लिए ये फिल्म बेहद खास है। राजवीर और पूनम की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई है। फिल्म में दोनों के काम को लेकर लोग पसंद कर रहे हैं। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को आमिर खान से लेकर सलमान खान तक ने प्रमोट किया। इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- Thank You For Coming box Office Collection: पहले दिन मुंह के बल गिरी भूमि की फिल्म, कमाए महज इतने लाख

जानें दोनों की पहले दिन की कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर महज 35 लाख रुपये की कमाई की है। दोनों के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज और भूमि पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग रिलीज हुई थी। तीनों फिल्मों में अक्षय की मिशन रानीगंज ने सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.80 करोड़ की कमाई की है। हालांकि फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है।

वहीं, भूमि पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग ने 80 लाख रुपये की कमाई की है। सनी के छोटे बेटे राजवीर से ऑडियंस को काफी उम्मीदें है। राजवीर के बड़े भाई करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास ने ओपनिंग डे पर 1. 3 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited