Dream Girl 2 Box Office Day 1: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए 1.50 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर होगी बल्ले-बल्ले

Dream Girl 2 Box Office Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी धमाकेदार मूवी 'ड्रीम गर्ल 2' के जरिए बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि मूवी को लेकर माना जा रहा है कि यह डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी। क्योंकि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1.50 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज से पहले कमाए 1.5 करोड़ रुपये

Dream Girl 2 Box Office Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड मूवी 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) की रिलीज में बस कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ अनन्या पांडे, अनु कपूर, विजय राज और परेश रावल जैसे सितारे भी दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर और गाने ने लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। वहीं अब माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर भी आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) की एडवांस बुकिंग बड़ी मात्रा में हो रही है। खास बात तो यह है कि रीलीज से पहले ही आयुष्मान खुराना की मूवी ने 1.55 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। खासकर दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरू जैसे शहरों में 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इन आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' 9 से 10 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कर सकती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed