Dream Girl 2 Box Office Collection Day 3: अर्धशतक जड़ने वाली है आयुष्मान-अनन्या की ड्रीम गर्ल 2! तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 3 Prediction: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। रविवार को मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला है।
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 3
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 3 Prediction: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की सुपरहिट मूवी ड्रीम गर्ल (Dream Girl 2) का सीक्वल 25 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गया है। आयुष्मान के साथ इस बार नुसरत भरूचा नहीं बल्कि अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में अनन्या और आयुष्मान को जोड़ी को औसत रिव्यू मिल रहे हैं। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 10.69 करोड़ की ओपनिंग के बाद शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला है। अब फिल्म की कमाई 50 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है। आइए फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt के लिपस्टिक वाले कमेंट पर दामाद रणबीर कपूर के सपोर्ट में उतरीं सोनी राजदान, ट्रोलर्स की लगाई क्लास
Dream Girl 2 ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी ड्रीम गर्ल 2 को अच्छी खासी ओपनिंग मिली, जिसके बाद शनिवार को फिल्म ने 14.2 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके साथ ही दो दिनों के भीतर फिल्म की कुल कमाई 24.71 करोड़ के पास पहुंच गई। अब शुरुआती बॉक्स ऑफिस ट्रेंड में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने तीसरे दिन 15-17 करोड़ के बीच कमाई की है। जिसके बाद ड्रीम गर्ल 2 की कुल कमाई भी 40 करोड़ के पार पहुंचने वाली है। फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited