Drishyam 2 के बाद अब इस साउथ रीमेक पर काम कर रहे अजय देवगन, सोशल मीडिया पर दिया हिंट!

Ajay Devgn Upcoming Film Bholaa: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। तीन दिनों के भीतर ही फिल्म ने 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। अब अजय की एक और हिन्दी रीमेक फिल्म ‘भोला’ को लेकर हाइप बढ़ गई है। अजय देवगन ने फैंस के नाम एक वीडियो शेयर की है।

Ajay Devgn upcoming film Bholaa

मुख्य बातें
  • अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने किया धमाका।
  • फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है।
  • अब अजय देवगन की साउथ रीमेक ‘भोला’ को लेकर हाइप बढ़ गई है।

Drishyam 2; Ajay Devgn Upcoming film Bholaa: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) से इस समय सिनेमाघरों पर धूम मचा रखी है। सिर्फ तीन दिनों के भीतर ही दृश्यम 2 ने कुल 63 करोड़ ने अधिक की कमाई (Drishyam 2 Box Office Collection) कर ली है। जिसके साथ ही यह तय है कि अजय की यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है। हालांकि अब अजय ने दर्शकों को एक और तोहफा देने का फैसला किया है। वह एक और साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक के साथ सिनेमाघरों में लौटने वाले हैं। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, अब जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होने वाली है।

संबंधित खबरें

तब्बू और अजय की जोड़ी फिर मचाएगी कमाल

संबंधित खबरें

दृश्यम और इसके सीक्वल में अजय देवगन और तब्बू ने साथ मिलकर अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। अब एक बाद फिर यह जोड़ी बड़े पर्दे पर आपको नजर आने वाली है। अजय और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग इसी साल अगस्त के महीने में पूरी हुई है। जिसके बाद अब अजय देवगन ने इस फिल्म का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। अब यह भी लगभग साफ हो गया है कि ‘भोला’ का टीजर भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि फिल्म साल 2023 की शुरुआत में ही बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed