Drishyam 2: 100 करोड़ के करीब पहुंची दृश्यम 2, पांचवें दिन अजय देवगन की फिल्म का ऐसा रहा कलेक्शन

Drishyam 2 Box Office Collection Day 5: 'दृश्यम 2' 50 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही बजट से अधिक की कमाई करने में सफलता हासिल कर ली। फिल्म लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है।

Drashyam 2

Drashyam 2

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Drishyam 2 Day 5 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिर वीकेंड पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म की रिलीज के पांच दिन पूरे हो गए हैं। कलेक्शन के मामले में यह शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दृश्यम 2' 50 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही बजट से अधिक की कमाई करने में सफलता हासिल कर ली। फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंचती नजर आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दृश्यम 2' ने रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कमाने के बाद दूसरे दिन और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन और भी शानदार रहा था और इसने 27.17 करोड़ रुपये जुटाए थे। चौथे दिन यानि पहले सोमवार की परीक्षा भी फिल्म ने अच्छे नंबरों से पास की। चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म का पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 87.01 करोड़ रुपये हो गया है।

Drishyam 2 Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 15.38 Cr-
Day 2 [1st Saturday]₹ 21.59 Cr40.38%
Day 3 [1st Sunday]₹ 27.17 Cr25.85%
Day 4 [1st Monday]₹ 11.87 Cr-56.31%
Day 5 [1st Tuesday]₹ 11 Cr * early estimates-
Total₹ 87.1 Cr
अब दृश्यम के प्रोड्यूसर कुमार मंगत के ऑफिस से ताजा खबर आ रही है कि 'दृश्यम 3' बनने जा रही है। अब वायकॉम 18 के साथ, अधिकारों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए अब मेकर्स ने इस सीरीज की तीसरी कड़ी को लाने का फैसला किया है। इससे भी बड़ी खबर यह है कि मलयालम 'दृश्यम 3' हिंदी 'दृश्यम 3' से पहले नहीं होगी।
पहले दो पार्ट की तरह फिल्म की कहानी एकसी होगी लेकिन ये एक ही समय में रिलीज की जाएगी। दोनों फिल्में एक ही तारीख को रिलीज होंगी। इसके पीछे का विचार यह है कि सस्पेंस बिल्कुल भी लीक नहीं होना चाहिए। दिवंगत निशिकांत कामत ने पहले भाग का निर्देशन किया और कुमार मंगत के बेटे अभिषेक पाठक ने दूसरे भाग का निर्देशन किया है। दृश्यम का तीसरा पार्ट निश्चित रूप से अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited