Drishyam 2 Box Office Record: अजय देवगन ने 5 दिनों में ही निकाला भूल भुलैया 2 का तेल, तोड़ा 2022 का ये धांसू रिकॉर्ड

Drishyam 2 Box Office Records: यह साल बॉलीवुड की फिल्मों के लिए ज्यादा खास नहीं रहा है, इस बीच अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धूम मचा दी है। रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही दृश्यम 2 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Drishyam 2 Breaks Bhool Bhulaiyaa 2 Record

मुख्य बातें
  • अजय देवगन की फिल्म ने की दमदार कमाई।
  • बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ा।
  • फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

Drishyam 2 Box Office Record: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। दर्शक इस फिल्म का बीते काफी समय से इंतजार कर रहे थे, अब फिल्म की रिलीज के बाद से ही ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच अब दृश्यम 2 ने कमाई के मामले में कई बॉलीवुड फिल्मों को अभी से ही पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को रिलीज हुए अभी केवल 5 ही दिन हुए हैं और फिल्म 100 करोड़ की कमाई करने के बेहद नजदीक आ गई है।

संबंधित खबरें

बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई

संबंधित खबरें

दृश्यम 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार 22 नवंबर को दृश्यम 2 ने करीब 10.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके साथ ही Drishyam 2 बॉक्स ऑफिस पर कुल 86.66 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। इस बीच, यह उम्मीद लगाना बिलकुल सही होने वाला ही कि रिलीज के पहले हफ्ते ही फिल्म 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed