Drishyam 2 Twitter Review: दर्शकों के मन को भायी Ajay Devgn की दृश्यम 2, बोले 'पैसा वसूल...'

Drishyam 2 Twitter Review: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शक लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं। दर्शकों के अनुसार दृश्यम 2 में अजय देवगन ने शानदार अदाकारी की है। दृश्यम 2 का सेकेंड हाफ काफी कसा हुआ है, जिस कारण दर्शक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते हैं।

Drishyam 2 Twitter Review: दर्शकों के मन को भायी Ajay Devgn की दृश्यम 2

Drishyam 2 Twitter Review: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म दृश्यम सिनेमाघरों में हिट रही थी, जिस कारण दर्शकों को दृश्यम 2 से बहुत सारी उम्मीदें हैं। फिल्म का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शकों की मानें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) की दृश्यम 2 एकदम पैसा वसूल मूवी है। फिल्म में न केवल अजय देवगन की शानदार अदाकारी देखने को मिलती है, बल्कि इसकी कहानी भी शानदार है। फिल्म देख रहे दर्शक लगातार ट्विटर पर ट्वीट करके अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखते हुए लग रहा है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही है।

फिल्म देखने पहुंचे एक दर्शक ने ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म दृश्यम 2 अपने विषय के साथ पूरा न्याय करती है। इसमें कई सारे ऐसे ट्विस्ट्स हैं, जो दर्शकों को लगातार बांधे रहते हैं। फिल्म दृश्यम 2 कमाल की थ्रिलर है।' दूसरे दर्शक ने ट्वीट में लिखा है, 'दृश्यम 2 बहुत ही शानदार फिल्म है। अभिषेक पाठक ने ईमानदारी से काम किया है। फिल्म की राइटिंग अच्छी है, जो लगातार बांधे रखती है। फिल्म के सेकेंड हाफ में अजय देवगन ने कमाल की एक्टिंग की है। दर्शकों को सेकेंड हाफ में काफी मजा आता है।'

End Of Feed