Dua Lipa ने स्टेज पर Shahrukh Khan का गाना गाकर लगा दी आग,अंबानी की बहू से लेकर बॉलीवुड स्टार्स झूम उठे
Dua Lipa Sing Shahrukh Khan Mashup Song: जल्द ही उनके फैंस हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि यह एक मैशअप गाना था जिसमें शाहरुख के ट्रैक को शामिल किया गया था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि लिपा ने कई बार भारत और शाहरुख के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है।
Dua Lipa Sing Shahrukh Khan Mashup Song
Dua Lipa Sing Shahrukh Khan Mashup Song: कल रात मुंबई में इंटरनेशनल स्टार दुआ लिपा( Dua Lipa) ने अपने कॉन्सर्ट से आग लगा दी, बॉलीवुड स्टार से लेकर आम जनता तक हर कोई उनके गानों की धुन पर झूमता नजर आया। दुआ ने अपने गानों से स्टेज पर आग लगा दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन एक वीडियो जिसने सबको हैरान कर दिया वो यह कि दुआ ने अपने फेवरेट इंडियन स्टार शाहरुख खान के गाने के साथ मैशअप गाना गया।
अपने कॉन्सर्ट के एक वीडियो में दुआ लिपा( Dua Lipa) अपनी टीम के साथ स्टेज पर अपना गाना 'लेविटेटिंग' गाती नजर आईं। हालाँकि, जल्द ही उनके फैंस हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि यह एक मैशअप गाना था जिसमें शाहरुख के ट्रैक को शामिल किया गया था। दुआ के शो के दौरान उनके द्वारा की गई शानदार मैशअप परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। फैंस तुरंत ही इस पर खुशी जाहिर करने लगे और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि लिपा ने कई बार भारत और शाहरुख के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ की थी और मैशअप की प्रशंसा करते हुए कहा, "जब मैंने पहली बार मैशअप सुना तो मैं दंग रह गई, यह कमाल का था।" साथ ही, जब उनसे हिंदी सिनेमा में उनके पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत शाहरुख खान का नाम लिया। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि लेविटेटिंग और शाहरुख के सदाबहार गाने 'वो लड़की जो' का मैशअप 2023 में एक फैन द्वारा बनाया गया था और यह धीरे-धीरे काफी फेमस हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited