कब और कहां देख सकते हैं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की Sita Ramam, इन दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
Sita Ramam Ott Release date: दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रामम अब आप हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म।
sita Ramam (image : instagram)
Sita Ramam Ott Release date: तेलुगू ब्लॉक बस्टर फिल्म सीता रामम (Sita Ramam) दर्शक को बेहद पसंद आई। इस फिल्म ने साउथ में ही नहीं, हिंदी बेल्ट में भी अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। सीता रामम में दुलकर सलमान (Dulquer Salman), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) लीड रोल में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 अगस्त को रिलीज हुई थी। अमेजन प्राइम पर ग्लोबली ये फिल्म मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषा में सितंबर महीने में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म का हिंदी वर्जन अमेजन प्राइम पर जल्द रिलीज होने वाले है। आइए जानते हैं कब और कहां इस फिल्म को देख सकते हैं?
दुलकर सलमान ने कहा था कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। ये एक शानदार फिल्म है, जिसने दर्शकों को अनोखी दुनिया में पहुंचाया है। भारत- पाकिस्तान के लड़ाई के समय की इस लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और अनूठी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सीतारामम
मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का जीता दिल। एक्ट्रेस ओटीटी पर फैंस को एंटरटेन के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का निर्देशन हानु राघव पुड्डी ने किया है। उन्होंने फिल्म के निर्देशन के साथ- साथ स्टोरी भी लिखी है। इस फिल्म ने साउथ के साथ- साथ हिंदी बेल्ट में भी अच्छा केलक्शन किया।
फिल्म में रानी नूरजहां की कहानी को दिखाया गया जो लेफ्टिनेंट राम के प्यार में पड़ जाती है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने आफरीन नाम की पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया है। रश्मिका, दुलकर सलमान और मृणाल की तिकड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 नवंबर को रिलीज होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ओटीटी पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: TRP के लिए नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा को वापिस ले आए मेकर्स, सेट से वायरल हुआ वीडियो
महाकुंभ पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
Bigg Boss 18 : Avinash Mishra ने ईशा सिंह के लिए निकाला दिल का गुबार, करणवीर मेहरा की जीत पर क्या बोले एक्टर
Bigg Boss 18: एल्विश यादव के चलते रजत दलाल के हाथ से निकली चमचमाती ट्रॉफी? मीडिया के सवालों पर दिया तेज-तर्रार जवाब
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने मीडिया को खरीदकर कराई अपनी वाहवाही! घर से बाहर आते ही उगल दी सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited