कब शादी कर रही है Malaika Arora! Arhaan Khan ने 'डंब बिरयानी' में मां से पूछे मजेदार सवाल

Dumb Biryani New Episode: अरहान खान की पॉडकास्ट डंब बिरयानी का अगला एपिसोड जल्द ही आने वाला है। टीम ने अपने अगले एपिसोड का प्रोमो साझा किया है, इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरहान की अगली मेहमान उसकी मां मलाइका अरोड़ा होने वाली है।

Dumb Biryani New Episode Malika Arora

img credits - Instagram

Dumb Biryani New Episode: अरबाज खान( Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) के बेटे अरहान खान ( Arhaan Khan) की पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' का नया एपिसोड जल्द ही आने वाले है। बीते एपिसोड में जहां अरहान ने अपने पापा और चाचू के साथ मजेदार बाते की थी, वहीं अबकी बार इस वाले एपिसोड में अरहान की मां मलाइका अरोड़ा शो में आने वाली है। जारी किए प्रोमो वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वाली बातचीत काफी दिलचस्प होने वाली है। आइए आपको दिखाते हैं कुछ झलकियां

अरहान खान की पॉडकास्ट डंब बिरयानी का अगला एपिसोड जल्द ही आने वाला है। टीम ने अपने अगले एपिसोड का प्रोमो साझा किया है, इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरहान की अगली मेहमान उसकी मां मलाइका अरोड़ा होने वाली है। रिलीज हुए एपिसोड में देखा जा सकता है कि मां-बेटा एक-दूसरे से मजेदार सवाल पुछ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि मलाइका बेटे अरहान से पूछ रही है कि तुमने अपनी वर्जिनिटी कब खोई थी। वहीं अरहान खान अपनी मां से एक के बाद एक दिलचस्प सवाल पूछते जाते हैं। अरहान अपनी मां को कहते हैं कि आप सच-सच बताओ कब शादी करने वाली हैं . इसका जवाब तो आपको पॉडकास्ट देखने पर ही मिलेगा , लेकिन यह शो काफी मजेदार होने वाला है। बताते चलें कि डंब बिरयानी का अगला एपिसोड आज रात 8 बजे रिलीज होने जा रहा है।

बताते चले कि अरहान खान के माता -पिता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने कुछ साल पहले तलाक ले लिया था। तब से अरहान अपने पिता के साथ रहता है और हाल ही में अरबाज ने दूसरी शादी भी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited