Vikrant Massey की '12वीं फेल' से इस कदर इंप्रेस हुए राजकुमार हिरानी, नई फिल्म में करेंगे कास्ट

Rajkumar Hirani To Cast Vikrant Massey In Next Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी हाल ही में विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' में नजर आए हैं, जिसने लोगों को तो इंप्रेस किया ही, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई की। उनकी इस फिल्म से राजकुमार हिरानी भी इंप्रेस दिखाई दिये हैं।

विक्रांत मैसी को अगले प्रोजेक्ट में कास्ट करेंगे राजकुमार हिरानी

Rajkumar Hirani To Cast Vikrant Massey In Next Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की इस मूवी ने कहानी के दम पर लोगों का दिल तो जीता ही, वहीं एक्टर ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से भी सबको इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विक्रांत मैसी की दमदार परफॉर्मेंस ने कई फिल्ममेकर का ध्यान खींचा है, जिसमें राजकुमार हिरानी तक शामिल हैं। खास बात तो यह है कि अब वह विक्रांत मैसी को अपनी मूवी में भी कास्ट करने का प्लान बना रहे हैं।

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) से जुड़ी इस बात का खुलासा उनसे जुड़े सूत्रों ने किया है। सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार हिरानी, विक्रांत मैसी को अपने अगले प्रोजेक्ट में सेकंड लीड के तौर पर कास्ट कर सकते हैं। इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, "राजू हिरानी इन दिनों शाहरुख खान की 'डंकी' को निखारने में लगे हुए हैं, लेकिन उन्होंने एक मेंटर के तौर पर विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' देखी। हिरानी इस फिल्म को देखकर काफी खुश हुए। उन्होंने अभी से ही अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए विक्रांत मैसी का नाम तय कर लिया है, जिसे वह 'डंकी' की रिलीज के बाद शुरू करेंगे।"

End Of Feed