Vikrant Massey की '12वीं फेल' से इस कदर इंप्रेस हुए राजकुमार हिरानी, नई फिल्म में करेंगे कास्ट
Rajkumar Hirani To Cast Vikrant Massey In Next Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी हाल ही में विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' में नजर आए हैं, जिसने लोगों को तो इंप्रेस किया ही, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई की। उनकी इस फिल्म से राजकुमार हिरानी भी इंप्रेस दिखाई दिये हैं।
Rajkumar Hirani To Cast Vikrant Massey In Next Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की इस मूवी ने कहानी के दम पर लोगों का दिल तो जीता ही, वहीं एक्टर ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से भी सबको इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विक्रांत मैसी की दमदार परफॉर्मेंस ने कई फिल्ममेकर का ध्यान खींचा है, जिसमें राजकुमार हिरानी तक शामिल हैं। खास बात तो यह है कि अब वह विक्रांत मैसी को अपनी मूवी में भी कास्ट करने का प्लान बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Tiger 3 First Review: फैंस के लिए एक्शन का डबल डोज होगी सलमान की फिल्म, रिलीज से पहले मिली इतनी रेटिंग
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) से जुड़ी इस बात का खुलासा उनसे जुड़े सूत्रों ने किया है। सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार हिरानी, विक्रांत मैसी को अपने अगले प्रोजेक्ट में सेकंड लीड के तौर पर कास्ट कर सकते हैं। इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, "राजू हिरानी इन दिनों शाहरुख खान की 'डंकी' को निखारने में लगे हुए हैं, लेकिन उन्होंने एक मेंटर के तौर पर विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' देखी। हिरानी इस फिल्म को देखकर काफी खुश हुए। उन्होंने अभी से ही अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए विक्रांत मैसी का नाम तय कर लिया है, जिसे वह 'डंकी' की रिलीज के बाद शुरू करेंगे।"
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के इस प्रोजेक्ट के लिए रणबीर कपूर का नाम भी सामने आया है जो मूवी में लीड रोल निभा सकते हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक विक्रांत या फिर राजकुमार हिरानी की ओर से आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited